हर्षिता शर्मा को आईसीएसई बोर्ड से 12 वीं में 98.5 प्रतिशत से हुई पास‚ परिवार में खुशी का माहौल
हर्षिता को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज दिया आफर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र रतौली गांव की बेटी हर्षिता शर्मा ने आईसीएसई बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा में 98.5 प्रतिशत से हुई पास । गांव घर में जश्न का माहौल ।प्रखंड क्षेत्र के बिठुना पंचायत के रतौली गांव के अजय शर्मा की पुत्री हर्षिता शर्मा ने आईसीएसई बोर्ड के 12 वीं में आर्ट में 98.5 प्रतिशत से पास किया है।ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण होने के कारण 12 वीं की परीक्षा को बीच मे ही रोकना पड़ा था।जिसके बाद विद्यालय के द्वारा आंतरिक परीक्षा के आधार पर 24 जुलाई को परिणाम घोषित किया गया है।जिमसें कोलकाता के लोरेटो हाउस स्कूल से 12 वीं में 98.5 प्रतिशत से पास किया है।मेधावी छात्रा हर्षिता शर्मा को अच्छे अंक से पास होने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज सेंट स्टीफन कॉलेज ने हर्षिता के आगे की निःशुल्क शिक्षा देने के आफ़र दिया है ।इसके लिए कॉलेज के द्वारा पत्र भेज कर सूचित किया है।हर्षिता ने अच्छे अंक से पास होने पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता है । उन्होंने बताया कि आगे सिविल सर्विस की तैयारी करना है।हर्षिता के इस सफलता पर बड़ी मां पूर्व प्राचार्य कांति शर्मा , महेश शर्मा,मुखिया राजीव कुमार सिंह,राजेंद्र शर्मा,नागमणि, आदि ने खुशी जाहिर की है ।
यह भी पढ़े
कोलकाता में मॉडल से जबरन पोर्न शूट कराने वाली नंदिनी दत्ता समेत दो गिरफ्तार.
पचरुखी के मोहम्मदपुर मोड़ पर दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल
विकास के नाम पर जनता को ठगा जिला पार्षद जयकरन महतो ने :- त्रिलोकी सिंह (भाजयुमो महामंत्री)
सातवाँ अस्थापना दिवस ह आजु “जय भोजपुरी जय भोजपुरिया” परिवार के।