Breaking

हरवे-हथियार के साथ पहुंचे थे बैंक लूटने, घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने कर दिया ‘खेल’

हरवे-हथियार के साथ पहुंचे थे बैंक लूटने, घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने कर दिया ‘खेल’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों बैंक लूटने पहुंचे थे। पुलिस ने इनके पास से 5 हथियार और 42 कारतूस बरामद की है। दरअसल, बेगूसराय पुलिस को समस्तीपुर जिला पुलिस से सूचना मिली थी कि नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में लूट की योजना के साथ बदमाश गांव में जुटे हुए हैं। सूचना पर समस्तीपुर और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी की।

पुलिस टीम ने पहसारा कॉलेज के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल, दो पिस्टल और 42 कारतूस बरामद किया है एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन बदमाश फरार हो गए, जिनकी पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों में संदीप कुमार, सुमन सौरव और विक्रम कुमार शामिल है।

एसपी ने कहा कि संदीप कुमार का भाई समस्तीपुर जिले में हत्या के मामले में जेल में बंद है। कोर्ट कचहरी के चक्कर में काफी राशि खर्च हुई है। यही कारण है कि इन बदमाशों ने बैंक लूट की योजना बनाई थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में विक्रम कुमार बेगूसराय में जयमंगला वाहनी संस्था चलाता है, जो ब्लड डोनेशन का काम करती है। इस संस्था की भी पुलिस के द्वारा जांच की जाएगी।

एसपी ने कहा कि इन बदमाशों के द्वारा हथियार के साथ कॉलेज के पास जमा हुए थे और बैंक जैसे ही बंद होता, उसी समय यह बैंक लूट की योजना बनाए थे। हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने कहा कि बैंक में सीसीटीवी कमजोर है और सुरक्षा व्यवस्था भी ना के बराबर है, इसको लेकर बैंक के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

यह भी पढ़े

 

पुलिस को देख अचानक गंगा में कूद गए दो युवक:पटना सिटी के सीता घाट की घटना, स्कूटी से पहुंचाने जा रहे थे शराब

बेगूसराय पुलिस ने चोरी के 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, महिला समेत तीन चोर गिरफ्तार

लोडेड पिस्टल के साथ 01 गिरफ्तार, 05 जिन्दा कारतूस बरामद

रघुनाथपुर : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ भजन कीर्तन,गीत संगीत

यूपी की अब तक के खास समाचार  

India, that is Bharat: देश को कैसे मिला नाम?

एक देश, एक चुनाव की अवधारणा को व्यवहार्य बनाने के उपाय

बिहार जाति आधारित गणना पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!