डीएओ की उपस्थिति में हुई अगहनी धान फसल की कटनी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड अंर्तगत औराई पंचायत में प्रयोगकर्ता सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक द्वारा आलोक कुमार जिला कृषि पदाधिकारी सिवान, मनोज कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी बड़हरिया, रवि शंकर सिन्हा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, पूनम कुमारी सहायक तकनीकी प्रबंधक, मनोज कुमार मिश्र, रवि प्रकाश पाठक, किसान सलाहकार कुमार रामू,अनुप कुमार की उपस्थिति में प्रयोग करने संख्या एक सुदामा मिश्रा अगहनी धान फसल कटनी कराई गई।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत में राजस्व गांव और प्लाट का चयन जिला सांख्यिकी विभाग सिवान द्वारा मिला रेंडम नंबर से गणना करके निकला गया। फिर नक्शा के माध्यम से देखकर फसल कटनी के 15 दिन पहले किसान और खेत का चयन किया जाता है।
फिर फसल कटनी के दिन 10 मीटर लम्बा और 5 मीटर चौड़ा यानि 50 वर्ग मीटर में फसल कटनी कराया जाता है। आज भलुईं गांव में फसल कटनी कराकर थ्रेशर से मड़ाई करके उसका वजन किया गया। जिसमे 50 वर्ग मीटर में हरा दाना का 31.500 किलोगाम उत्पादन यानी प्रति हेक्टेयर (67 कट्ठा) में हरा दाना 63 कुंतल हुआ। जो धान का प्रभेद पायनियर 27p63 था ।
फसल कटनी के समय जवाहरलाल यादव, बैद्यनाथ यादव, संदेश कुमार, कन्हैया चौधरी, राहुल मिश्र, अशरफ अली, हरेश कुमार प्रसाद, पंकज कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार प्रसाद सहित अन्य किसान उपस्थित थे। किसानों द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी से मांग की गई कि धान का शंकर बीज अपने कृषि विभाग में भी अनुदानित दर पर मिलना चाहिए।और नीलगाय से फसल नुकसान की बात कही।
यह भी पढ़े
बिहार: प्रेमी गालिब के प्यार में दीवानी महिला ने करवा दी पति की हत्या, स्कॉर्पियो कार से रौंदा
चौकीदार की बहादुरी से पुलिस के हत्थे चढ़े चार ठगों को पुलिस ने भेजा जेल
पैक्स चुनाव : नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतों से हुए नामांकन
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है डेंगू मरीजों का उपचार
मशरक की खबरें : डाक घर मशरक में आधार कार्ड बनना शुरू
पानापुर में पैक्स चुनाव का नामांकन आज से