हरियाणा चुनाव@ भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
हरियाणा में 5 अक्टूबर को हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 67 नामों का ऐलान किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अनिल विज को अंबाला सीट से टिकट दिया गया है. जबकि अरविंद शर्मा गुहाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
कौन कहां से बना है उम्मीदवार
वहीं ज्ञान चंद गुप्ता को पार्टी ने पंचकुला से टिकट दिया है. कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से चुनाव लड़ रहे हैं. सुनीता दुग्गल रतिया से मैदान में हैं. भव्या बिश्नोई आदमपुर से चुनावी मैदान में हैं. जबकि तेजपाल तंवर सोहना से उम्मीदवार बनाए गए हैं.
नौ विधायकों का कटा टिकट
बीजेपी की पहली सूची में पार्टी ने मौजूदा 9 विधायकों का टिकट काट दिया है. पलवल से दीपक मंगला का टिकट कटा है. उनकी जगह पार्टी ने गौरव गौतम को उम्मीदवार बनाया है. फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता की जगह पार्टी ने विपुण गोयल को प्रत्याशी बनाया है. गुरुग्राम से सुधीर सिंगला की बयाए पार्टी ने मुकेश शर्मा को टिकट दिया है.
वहीं बवानीखेड़ा से विशंभर वाल्मीकि की जगह कपूर वाल्मीकि को पार्टी ने टिकट दिया है. रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला की जगह शीशपाल कंबोज को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. अटेली से सीताराम यादव की जगह आरती सिंह राव को टिकट मिला है. पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह की बदले सरदार कमलजीत सिंह अजराना को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह के हदले तेजपाल तंवर को बनाया गया है प्रत्याशी. और रतिया से लक्ष्मण नापा की जगह सुनीता दुग्गल को टिकट दिया गया है.
लेकिन कुछ सीटें ऐसी हैं जहां नाम तय हो चुके हैं। इनमें लोहारू से जेपी दलाल, अंबाला कैंट से अनिल विज, पलवल से दीपक मंगला, बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा, सोहना से संजय सिंह, महेंद्रगढ़ से रामबिलास शर्मा, फरीदाबाद से विपुल गोयल, जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, थानेसर से सुभाष सुधा, कोसली से आरती राव, बादली से ओमप्रकाश धनखड़, पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा और नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु की सीट पर रामकुमार गौतम के आने से बदल सकती है।
90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वोटिंग एक ही चरण में संपन्न होगी. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है. इससे पहले साल 2019 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव हुआ था. चुनाव के बाद बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर राज्य में गठबंधन की सरकार बनाई थी. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आई थीं.
हरियाणा में 10 सीटें मांग रही AAP
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में 3-4 सीटें देने पर सहमत है। हालांकि आप पार्टी 10 सीटें मांग रही हैं। इसको लेकर चंडीगढ़ या दिल्ली में आप नेताओं और कांग्रेस की 4 सदस्यीय कमेटी बैठक भी कर सकती है। ऐसे में सवाल यह है कि अगर कांग्रेस और आप साथ चुनाव लड़ते हैं बीजेपी को क्या नुकसान होगा?
1. अगर कांग्रेस और आप साथ चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी की नाॅन जाट पाॅलिटिक्स पर पानी फिर सकता है। आप के साथ आने से कांग्रेस को दलित और ओबीसी के वोट मिल सकते हैं।
2. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार की बड़ी वजह यह गठबंधन ही था। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस 9 और आप 1 सीट पर मिलकर चुनाव लड़े। नतीजा यह हुआ कि बीजेपी 10 से 5 सीटों पर आ गई। वहीं कांग्रेस ने 5 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की।
3. आप के सपोर्ट की वजह से 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस को 2024 में 7.87 प्रतिशत वोट ज्यादा मिले।
4. दोनों पार्टियां चंडीगढ़ मेयर चुनाव और चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं।
5. कांग्रेस- आप के अलग-अलग लड़ने का फायदा बीजेपी को मिल सकता था, गुजरात में दोनों के अलग-अलग लड़ने का नुकसान कांग्रेस को हुआ, नतीजन पार्टी की सीटें कम हो गई।
- यह भी पढ़े………….
- सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में युवक की हुई नृशंस हत्या
- महावीर झंडा जुलूस में करकट की छत गिरने से दर्जनों लोग घायल
- सिंगापुर में दिखा पीएम मोदी का अलग अंदाज