क्या बिहार में NDA के सीटों का बंटवारा हो गया?
भाजपा को 17, नीतीश कुमार को 16, चिराग को 5 सीट
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो गया है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं की गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो बिहार में बीजेपी 17, नीतीश कुमार की जेडीयू 16, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास को 5, उपेंद्र कुशवाहा की और जीतन राम मांझी की हम को एक-एक सीट देने पर सहमति बनी है। सबसे चौंकाने वाली बात जो सूत्रों के हवाले से आ रही है, वो यह है कि चिराग पासवान के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी की आरे से पारस को राज्यपाल बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है।
इस बीच दिल्ली में पत्रकारों के साथा बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा)के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है। पासवान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरी सभी चिंताओं का समाधान किया है। मैं संतुष्ट हूं। उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल पर फैसला हो गया है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।
अपने चाचा पशुपति पारस के नेतृत्व वाले लोजपा गुट के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि यह मेरी चिंता का विषय नहीं है। इससे पहले चिराग पासवान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है।
वहीं दूसरी आरे बिहार में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठक हुई। बैठक में दोनों पार्टियों की तरफ से सीट बंटवारे सहित कई अहम चुनावी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। आरजेडी सूत्रों ने बताया कि बैठक में आरजेडी ने कांग्रेस को उनके दावे वाली सीटों पर प्रत्याशी तथा दावे के आधार की जानकारी मांगी। साथ ही,प्रत्याशी की सामाजिक व राजनीतिक पृष्ठभूमि, उस क्षेत्र की सामाजिक स्थिति तथा चुनाव जीतने की क्षमता को लेकर बैठक में चर्चा की गई। वहीं कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बैठक में सीट बंटवारे पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए जल्द दोबारा बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस ने करीब 15 सीट पर अपनी दावेदारी जताई है।
सर्वे में बिहार की 40 लोकसभा सीटो में से एनडीए को 38 और इंडिया गठबंधन को 2 सीट मिलने का अनुमान बताया गया है। सर्वे के दौरान वोटिंग प्रतिशत की बात की जाए तो बिहार एनडीए को 58 प्रतिशत, इंडिया गठबंधन को 28 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य के खाते में 14 प्रतिशत वोट मिलने की जानकारी है। सर्वे के दौरान 21 राज्यों की 518 लोकसभा सीटों को कवर किया गया। ये सर्वे 12 फ़रवरी से 1 मार्च के बीच किया गया। वहीं बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सर्वे के दौरान 9140 लोगों से संवाद किया गया।
गौरतलब है कि अभी तक आधिकारिक रूप में बिहार के दोनों गठबंधनों (एनडीए और महागठबंधन) की ओर से सीटों के बंटवारे को ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि सूत्रों की मानें तो बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग फाइनल हो गया है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी 18, नीतीश कुमार की जेडीयू 16, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास को 5 सीटें देने पर सहमित बन चुकी है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को एक-एक सीट देने की बात सामने आ रही है।
- यह भी पढ़े……………….
- युवा-युवतियों को व्यवसाय में सफलता के टिप्स दिए गये
- चाइनीज़ उत्पादों को हमने मार्केट से दूर कर दिया है : योगी आदित्यनाथ
- भाजपा हाईकमान ने नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाने पर प्रदेश की जनता का मान सम्मान बढ़ाने का किया काम : रमेश पाल