क्या कोरोना की चौथी लहर आ गई है?

क्या कोरोना की चौथी लहर आ गई है?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

Covid 19 XE Variant, XE COVID variant symptoms भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले बता रहे हैं कि देश में कोरोना की चौथी लहर आ गई है। इस बीच जांच के दौरान डॉक्‍टरों ने कोरोना के कुल 9 वेरिएंट अबतक सामने आने की बात कही है। ऐसे में एक बार फिर लोगों की चिंता इस जानलेवा महामारी को लेकर बढ़ गई है। कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 2527 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

जबकि 33 कोविड मरीजों की मौत हो गई। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 15079 पर पहुंच गई है। अकेले राष्‍ट्रीय राजधानी में संक्रण के 1045 नए मामले सामने आए हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.64 पर पहुंच गया है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए और नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, निजी वाहनों यथा कार, एसयूवी आदि में यात्रा करने वालों को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है।

कोरेाना वायरस संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक दौर में अस्‍पतालों में बेड, दवाइयां, ऑक्‍सीजन सबकुछ कम पड़ गया था। और कोरोना संक्रमितों ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया था। श्‍मशान घाट में लाश जलाने के लिए जगह कम पड़ गई थी। कोरोना संक्रमितों के शव को अपना-पराया कोई भी छूने तक को तैयार नहीं था। कई जगहों पर शवों को बिना अंतिम संस्‍कार के नदियों में बहाए जाने की खबरें भी सामने आई थीं।

वर्तमान दौर में देश में कोरोना की चौथी लहर की इंट्री हो गई है। रोज दुगने स्‍पीड में नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, अभी अस्‍पतालों में भीड़ बेहद कम है। इस बार कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट अपने सब वेरिएंट XE, Omicron BA.1 और BA.2 के साथ कहर मचा रहा है। खासकर इस बार बच्‍चे कोरोना के निशाने पर हैं।

बच्चों में कोरोना के लक्षण आम तौर पर हल्के होते हैं और इनमें ऊपरी श्वसन पथ में संक्रमण के लक्षण शामिल होते हैं। बुखार, नाक बहना, गले में दर्द, शरीर में दर्द और सूखी खांसी से बच्‍चे अधिक पीड़‍ित हो रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि XE COVID वैरिएंट बेहद तेजी से फैलता है। यह कोरोना के दूसरे वेरिएंट के मुकाबले 10 से 70 गुणा तेजी से फैलता है।

स्‍कूल खुले तो बच्‍चों पर कोरोना का हमला

स्कूलों के फिर से खुलने के बाद कई बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखने के साथ माता-पिता अब कम से कम उनका टीकाकरण होने तक उन्‍हें सुरक्षित रखने पर जोर दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली, हरियाणा, केरल, मिजोरम में इस बार कोरोना के मामले सबसे अधिक बच्चों में दर्ज किए गए हैं। हालांकि, विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

बच्चों में Omicron XE Variant के लक्षण

ओमिक्रॉन XE वेरिएंट को पिछले वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक और तेजी से फैलने वाला माना जाता है। यहां तक ​​कि Omicron BA.1, BA.2.12.1 और BA.2 को भी इसने संक्रमण फैलाने में पीछे छोड़ दिया है। चूंकि अभी कोरोना की चौथी लहर का शुरुआती दौर है, ऐसे में अब भी बच्चों का एक बड़ा वर्ग असंक्रमित हैं। जिन्‍हें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए अभिभावकों को ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है। अभी से ही तमाम सुरक्षा एहतियात बरतना जरूरी है। बच्‍चों पर अभी से ही विशेष ध्‍यान देने की जरूरत है।

बच्‍चों पर दें विशेष ध्‍यान

विशेषज्ञों ने बताया है कि माता-पिता के लिए यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि उनके बच्चे स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखें, अच्छी तरह से खाएं और सोएं तथा स्वच्छता नियमों का पालन करें। जो बच्चे कोरोना टीकाकरण के पात्र हैं उन्हें जल्द से जल्द वैक्‍सीन लेना चाहिए। बच्चों में कोविड के लक्षण आम तौर पर हल्के होते हैं। ऊपरी श्वसन पथ में संक्रमण के लक्षण जैसे बुखार, नाक बहना, गले में दर्द, शरीर में दर्द और सूखी खांसी शामिल हैं।

इम्‍यूनिटी बढ़ाने पर खास जोर

डॉक्‍टर कहते हैं कि माता-पिता और शिक्षकों को अच्छा पोषण और एक स्वस्थ जीवन शैली प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो बुनियादी स्वच्छता देखभाल को बनाए रखने के साथ-साथ बच्चों में प्रतिरक्षा को मजबूत करेगा, जिसमें घर के साथ-साथ स्कूल परिसर में स्वच्छता और हाथ धोने की आदत शामिल हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट से चूंकि XE और BA.2 जैसे खतरनाक सब वेरिएंट निकल रहे हैं, ऐसे में पूरी संभावना है कि नया वेरिएंट कोरोना टीके से थोड़ा-बहुत प्रभावित होगा। इसलिए बहुत ज्‍यादा डरने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!