क्या आपकी LPG की सब्सिडी बंद हो गयी है?

क्या आपकी LPG की सब्सिडी बंद हो गयी है?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की बुकिंग पर अगर आपको सब्सिडी नहीं मिल रही है, तो आपको जल्दी से एक छोटा-सा काम करना चाहिए. यह काम कम्प्लीट करते ही आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी (Subsidy) के पैसे आने लगेंगे. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. घर बैठे आप इस काम को निबटा सकते हैं.

आपको बता दें कि कोरोना संकट के दौरान सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी बंद कर दी थी. यह सब्सिडी फिर से शुरू कर दी गयी है. लोगों के खाते में एलपीजी सब्सिडी के पैसे आने लगे हैं. एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी सरकार ग्राहकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है.

अगर आपको सब्सिडी के पैसे मिलते थे और अभी नहीं मिल रहा है, तो आपको चेक करना होगा कि ये पैसा क्यों नहीं आ रहा. सब्सिडी के नियम तय हैं. कौन लोग इसके लाभुक होंगे, यह भी तय है. इसलिए आपको जानना जरूरी है कि आपकी सब्सिडी क्यों बंद हो गयी है. सरकार अभी उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी दे रही है.

क्यों बंद हो जाती है सब्सिडी

  • अगर आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी (Subsidy) नहीं आ रही है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं. सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है कि आपका बैंक अकाउंट नंबर सही न हो. अगर आपको यह नहीं मालूम कि रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की सब्सिडी आपके खाते में आ रही है या नहीं, तो इसका पता लगाने का तरीका क्या है.
  • एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Subsidy) के कई उपभोक्ताओं को सरकार सब्सिडी नहीं देती. इसकी एक वजह यह हो सकती है कि उनका उनका आधार कार्ड एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) से लिंक न हो.
  • जिन लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपये या उससे अधिक है, सरकार उन्हें सब्सिडी नहीं देती. उन्हें इस दायरे से बाहर रखा गया है. अगर आपकी कमाई 10 लाख रुपये से कम है, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • अगर आपकी कमाई 10 लाख रुपये से कम है, लेकिन आपकी पत्नी/पति भी कमाते हैं और दोनों की आय मिलाकर अगर 10 लाख रुपये को पार कर जाता है, तो आप सब्सिडी के हकदार नहीं होंगे.

सब्सिडी शुरू करवाने का आसान प्रॉसेस

आइए, हम आपको बता रहे हैं कि सिलेंडर पर सब्सिडी क्यों नहीं मिलती. इसके लिए आपको कहीं जाने या किसी से मिलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे मिनटों में ऑनलाइन आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. इसकी बेहद आसान प्रक्रिया के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं…

सब्सिडी शुरू करवाने के लिए क्या करें

Leave a Reply

error: Content is protected !!