हसनपुरा:बुधवार की शाम को दूध लाने घर से निकले युवक की गुरुवार के सुबह मिला डेड बॉडी
थाना के सामने शनिचरा बाबा के नजदीक गेंहू के खेत मे मिला लापता युवक का शव.परिजनों में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार में हो रहे हत्याओं व अपराधों पर लगाम लगता नही दिख रहा हैं.बुधवार की शाम को दूध लाने घर से निकले युवक की डेड बॉडी गुरुवार की सुबह एक खेत से मिलने पर हलचल मच गया.उक्त घटना सीवान जिले के हसनपुरा थानाक्षेत्र की है.
जहां बाजार निवासी अंगूर सोनी का 23 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बुधवार की शाम को घर से दूध लाने के लिए निकला था लेकिन घर नही लौटने पर परिजन काफी चिंतित रहते हुए खोज खबर ले ही रहे थे कि घास काटने गई महिलाओं की नजर एक शव पर पड़ी।शव को देख महिलाएं शोर मचाने लगी.
और इसकी सूचना आग के तरह पूरे गांव में फैल गई.सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु सीवान भेजने के लिए टैम्पो पर शव को रख दिया गया था तभी परिजन पहुचकर वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करते हुए सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
करीब तीन घंटा बाद इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के द्वारा जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने के दिए आश्वासन पर जाम हटा.शव के गरदन पर गहरा दाग था जिससे प्रथम दृष्टया देखने से पता चल रहा है कि गला दबाकर हत्या की गयी है। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
यह भी पढ़े
नए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ने ग्रहण किया पदभार,सभी ने किया स्वागत
दो हजार से अधिक बिजली बिल बकायेदार 100 उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटा
सावधान सियासत! अब सिर्फ जन आकांक्षा की राजनीति चलेगी!