हसनपुरा:बंदर के उत्पात से कन्हौली गांव के लोगों में हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी एक बंदर की आतंक से लोग भयभीत है. अभी तक कन्हौली गांव में तकरीबन दर्जनों लोगों को काट कर घायल कर देने की सूचना है. गुरुवार को भी एक ब्यक्ति को हरलाल के बारी में नहर के पास काट कर घायल कर दिया.घायल का इलाज स्थानीय क्लिनीक में कराया गया.जहां घायल को पांच टांका लगा. बंदर का आतंक कन्हौली,भीखपुर, भगवानपुर व हरलाल के बारी तक है. स्थानीय ग्रामीण व समाजसेवी रांधा साह ने लोगों से निवेदन किया है कि जो भी इस रास्ते से गुजरे वो सतर्क रहे. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों से बंदर को पकड़ने की मांग की गई है।
यह भी पढ़े
सांसद सिग्रीवाल ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण
परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा मोर्चा का प्रदेश कार्यालय का उदघाटन
‘देश के संविधान को नहीं मानती हैं CM’-राज्यपाल जगदीप धनखड़.
आर के नारायण हम सबके बीच सदैव जीवित रहेंगे.