हसनपुरा की खबरें :  उसरी के नबीगंज में दर्जनों ग्रामीणों  ने जलजमाव व सड़क को ले किया विरोध प्रदर्शन

 

हसनपुरा की खबरें :  उसरी के नबीगंज में दर्जनों ग्रामीणों  ने जलजमाव व सड़क को ले किया विरोध प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एक अदद मार्ग को तरस रहे हैं ग्रामीण

आजादी के बाद ग्रामीणों को पगडंडी ही सहारा

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुर्द के वार्ड नम्बर 08 व नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 09 स्थित नबीगंज गांव में एक अदद सड़क के लिए स्थानीय ग्रामीण बर्षो से तरस रहे हैं। इसको ले गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया।

जितेंद यादव, नजरे आलम, इंसाफ अली, धर्मेंद साह, मोहम्मद हुसैन, मैना देवी, रोहित कुमार, रेशमा देवी, अशरफ मंसूरी, इस्माइल, लखन साह, तौफीक अली, वसी इमाम, चुनचुन, रजी इमाम, सोनू, मुस्लिम अंसारी, मुश्ताक अली, अब्बास, मजलूम, इस्लाम हुसैन, ताहिर हुसैन, मोख्तार मिया, मीणा देवी व शेख भोला समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि नबीगंज में कुल 55 घर में से 5 गृहस्वामी सड़क नही होने के कारण पलायन कर चुके हैं और बाकी बचे 50 घरों के कुल आबादी लगभग एक हजार से अधिक है। एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिंदी, एक योगी बाबा का स्थान, कब्रस्तान व शमशान घाट भी है।

लेकिन आने-जाने के लिए उचित सड़क नही होने से काफी समस्या होती है। पगडंडी के रास्ते आने-जाने को मजबूर हैं। लेकिन इस बरसात के मौसम में पानी लग जाने के कारण घुटने भर पानी को पार कर आया जाता है। अगर किसी की तबियत खराब हो जाती है उसे खटीया पर रखकर जैसे-तैसे अस्पताल ले जाया जाता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय निवासियों की कोई सुध नही ली गई और न ही सड़क निर्माण कराने में पहल किया गया।

जिसके कारण स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश भी है। विद्यालय के एचएम धनन्जय पांडेय ने बताया कि सड़क नही होने से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी कम रहती है। पगडंडी सड़क पर पानी लग जाने के कारण विद्यालय के बच्चे गिरकर जख्मी भी हो जाते है।

 

शराब के नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार।

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

एमएच नगर थानाक्षेत्र के सिसवां से शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को सअनि हरिशंकर यादव द्वारा गुरुवार गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान शराब के नशे में हो हल्ला कर रहे सिसवां कला निवासी स्व मुन्नी राम के पुत्र छोटे राम को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।

 

महिला ने चचेरे ससुर पर मारपीट कर सोने की चैन छीनने का लगाया आरोप।

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी में चचेरे ससुर द्वारा लज्जा भंग करने की नीयत से प्रेसर कुकर से बहु पर हमला कर 20 हजार रुपये मूल्य के गले का चैन छीनने का मामला प्रकाश में आया है। मामला विगत 9 अगस्त 2021 की है। इसको ले थाना क्षेत्र के उसरी निवासी संदीप कुमार जायसवाल की पत्नी रानी देवी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दे चचेरे ससुर श्यामसुंदर जायसवाल तथा जनक जायसवाल को आरोपित किया गया है।

 

यह भी पढ़े

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनेगा श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्योत्सव

घर की खिड़की तोड़कर लैपटॉप समेत लाखों रुपये की चोरी

*जिलाधिकारी ने डेंगू के खि‍लाफ बनारस के चार वि‍भागों के इंस्‍पेक्‍टरों की लगायी ड्यूटी, वसूलेंगे जुर्माना, करेंगे छि‍ड़काव*

*यूपी चुनाव-2022 की दिशा तय करेंगी बनारस की ये सजी-धजी चाय की अड़ि‍यां, शुरू हो चुकी है राजनीतिक चर्चाएं*

Leave a Reply

error: Content is protected !!