हसनपुरा की खबरें : कावरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा (सीवान)
सावन महीने की शुरुआत होते ही कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना होने लगा है। शुक्रवार को हसनपुरा से युवा कांवरियां संघ का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ। इसके पहले श्रद्धालुओं ने अरंडा स्थित स्थानीय शिवालय, नरसिंह बाबा व मां काली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जय माता दी, जय शिव व हर-हर महादेव के जयघोष के साथ रवाना हुआ। साथ ही कांवरियों ने कहा कि हसनपुरा से सबसे पहले थावे मंदिर पहुंचेगा। जहां पूजा-अर्चना के बाद देवघर के लिए रवाना होगा। इस दौरान कांवरियां मुनेश्वर प्रसाद, महाबीर शर्मा, अभिषेक शर्मा, अमोध शर्मा, सहदेव साह आदि शामिल थे।
एचएम से मांगी गई नव नामांकित छात्र छत्राओं की सूची।
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा (सीवान)
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित हसनपुरा बीआरसी केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमारी के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी विद्यालयों के एचएम के साथ बैठक की गई। जिसमें नव नामांकित बच्चों की संख्या 1 जून से 15 जुलाई तक कि छात्र छात्राओं की संख्या उपलब्ध कराने की मांग की गई। वहीं क्षेत्र के सभी एचएम द्वारा नामांकन पंजी सहित उपस्थित होकर रिपोर्ट लिया गया। इस दौरान बीआरपी उमेश सिंह, संजीव प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, मोहम्मद यूसुफ, विकास कुमार द्वारा सभी एचएम का रिपोर्ट जांच करते हुए जिला को सूचना दिया गया। अवसर पर एचएम प्रह्लाद राम, संजय यादव, वृज साह गोंड, धनंजय पाठक, मिर्जा मुमताज बेग, जाकिर मोहम्मद, फिरोज अहमद, विजय यादव, सन्तोष साहनी सहित क्षेत्र के सभी एचएम उपस्थित थे।
सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुरू।
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा (सीवान)
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा सीएचसी के प्रांगण में शुक्रवार को दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को ले एक बैठक आयोजित की गई। बैठक जिले से पहुंचे यूनिसेफ के एसएमसी के नेतृत्व में व एमओआईसी डॉ अभय कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान एमओआईसी डॉ श्री कुमार ने कहा कि दस्त से होने के वजह से शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुरू किया गया है। जहां क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के तहत ओआरएस का वितरण किया गया। पर स्वास्थ्य प्रबंधक, यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्र, बीसीएम सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बाइक की चपेट में आने वृद्धा की मृत्यु, माहौल हुआ गमगीन
युवक का शव घर पहुंचते हीं परिजनों में मचा कोहराम, घर का बुझ गया इकलौता चिराग
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भाई बहनों ने निकाली जागरूकता रैली
योगदान के साथ एक्शन में दिखे बीडीओ रंजीत कुमार सिंह
सिधवलिया की खबरें : खजुरिया गांव से एक देसी कट्टा और गोली के साथअपराधी गिरफ्तार
सर्प दंश से एक वृद्ध ब्यक्ति की हुई मौत,परिजनों में मंचा कोहराम
मशरक में 5 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
वाराणसी में ग्राम प्रधान द्वारा चकनाली न बनाकर चकरोड बनाया गया