हसनपुरा की खबरें : प्रखंड में मिले तीन पॉजिटिव, लोगों में हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को कोरोना जांच में एक युवती सहित तीन पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनो पॉजिटिव में एक गायघाट की युवती, एक हुसैनाबंगरा का युवक तथा तीसरा रजनपुरा का व्यक्ति शामिल है। रजनपुरा निवासी पॉजिटिव विदेश से हाल ही में आया है। यह पॉजिटिव 237 एंटीजन जांच के क्रम में पाया गया है। वहीं आरटीसीपीआर से 66 लोगों का जांच हुआ है। जिसमें कोई पॉजिटिव नही पाया गया है। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में लगातार केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. अभय कुमार, मोहम्मद मुजफ्फर आफाक, अनिरुध्द कुमार, विजेंदर कुमार स्टोर कीपर, सहायक जैन कुमार आदि उपस्थित थे।
तीन बच्चों के पिता ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी ने पति के विरुद्ध दिया आवेदन।
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
एमएच नगर थाना के अरंडा निवासी ओमकार शर्मा की 28 वर्षिय पत्नी दीपमाला देवी ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें बताया है कि मेरी शादी अरंडा निवासी ओमकार शर्मा पिता अशोक शर्मा से बिगत 7 वर्ष पहले हुई थी।
जिससे तीन बच्चे भी है। वहीं मेरा पति एक दूसरी महिला के साथ शादी कर लिया है। और सीवान ललित बसस्टैंड समीप नोनिया टोली में किराए पर रह रहा है। जिसपर हमने पूछा कि आप दूसरी शादी क्यो किये हैं और हमारे परिवार की सेवा कौन करेगा तो उक्त पति मेरी सास ललिता देवी, देवर आकाश शर्मा, ननद कौशिल्या देवी, काजल कुमारी, सपना कुमारी को गाली गलौच करते हुए मारपीट कर जान मारने धमकी दिया है। इस तरह के हुए घटना से पीड़ित पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः मुकेश बने प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष तसलीमा उपाध्यक्ष
भारतीय प्रवासी समुदाय की क्या स्थिति है?
पंचदेवरी में 200 लोगों को बिजली विभाग ने थमाया लाल नोटिस