शक्ति पीठ अम्बिका भवानी मंदिर में 108 से अधिक दुर्लभ प्राकृतिक समाग्रीयों से हुआ हवन
मां के दरबार में हवन के लिए चिकित्सक,शिक्षक एवं दर्जनों जनप्रतिनिधि भक्त शामिल हुए
शिक्षक संघ के नेताओं ने सरकार को सद्बुद्धि हेतु हवन किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के आमी में शरदीय नवरात्र के पावन अवसर पर शक्ति पीठ मां अम्बिका के दरबार में ब्रह्मण महासंघ के ज़िला महासचिव एवं सारण जिला शिक्षक संघ बिहार के जिला मिडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी द्वारा नवमी के दिन विशेष पूजा अर्चना कर 108 से अधिक दुर्लभ हवन समाग्रीयों से हवन सम्पन्न किया गया।
बताते चले कि हवन के समाग्रियों सहित ऋतु फल,मेवा मिष्ठान्नों के अलावा जड़ी बूटी शामिल किए गए थे। हवन समग्री भक्तों का केंद्र विन्दु बना हुआ था। श्री तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि मां के दरबार में दर्शन एवं पूजन करने की प्रेरणा मेरे पिता स्वर्गीय श्यामसुंदर तिवारी से प्राप्त हुई। पिछले बीस वर्षों से माता के दरबार में प्रत्येक सोमवार को दर्शन के अलावा चैत्र एवं कार्तिक का नवरात्र पाठ करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहुत लोग शरदीय नवरात्र कर लेते हैं परन्तु चैत्र नवरात्रि गर्मी के कारण कठिन लगता है। जबकि ये पर्व शाल में चार बार करने का प्रावधान है। श्री तिवारी ने कहा कि जो दुर्गा माँ को प्रसन्न कर लिया वे ब्रम्हांड के सभी देवताओं को प्रसन्न कर लिया।
जिला प्रशासन मुस्तैद रहे ताकि कोई प्रोटॉकल न तोड़े
जिला प्रशासन द्वारा पुलिस पदाधिकारी पुरी तरह से मुस्तैद रहे। महिलाओं को कंट्रोल करने के लिए मे काफी मात्रा में महिला पुलिस एवं पदाधिकारी तैनात थे जिससे महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। छपरा पटना मुख्य मार्ग से ही वाहनों के प्रवेश पर रोक थी।
शिक्षक संघ के नेताओं ने सरकार को सद्बुद्धि हेतु हवन किया
इस बार सरकार के सद्बुद्धि को लेकर शिक्षकों का दल भी इस विशेष हवन पूजा में सामिल हुए जिसमे यह कामना किया गया कि सरकार बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए पुराने शिक्षकों की भांति सभी सुविधाएं प्रदान करें।
ऐसी अदभुत एवं विशेष हवन पूजा में दिल्ली, पटना एम्स के चिकित्स्क एवं जिले के अलग-अलग स्थानों से लगभग दो दर्जन भक्तों को शामिल किया गया।
इस मौके पर शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, जलालपुर से पत्नी के साथ मनोज तिवारी,उपनेश कुमार, संजय कुमार, मुकेश तिवारी, संतोष कुमार सिंह,नीरज सिंह मुख्य रूप से शामिल थे ।
यह भी पढ़े
पटना पुलिस ने देर रात चलाया अभियान : लहरिया कट बाइकर्स की आ गई शामत
मशरक के बंगरा में चीनी लदा ट्रक पलटा, चालक खलासी घायल
क्या छत्तीसगढ़ में दूबारा से कांग्रेस आ रही है?
इजरायल के वह अहसान जो कभी नहीं भूलेगा भारत,क्यों?
इजरायल की नाक में दम करने वाले हमास की पूरी कुंडली क्या है?
SDG शिखर सम्मेलन 2023 और समावेशी विकास