क्या साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका ढूंढ निकला है?

क्या साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका ढूंढ निकला है?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

स्कूल की छत गिरने से दर्जन भर बच्चे जख्मी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में आए दिन साइबर अपराध के नए तरीके देखने को मिल रहे हैं. कभी लॉटरी लगने तो कभी लोन दिलाने के नाम पर आए दिन लोगों से अपराधी रुपये ठग रहें हैं. लेकिन अब इन शातिर अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. कुछ दिनों से लखीसराय डीएम के फोटो का व्हाट्सएप पर इस्तेमाल करके पदाधिकारियों से ठगी की कोशिश की जा रही है.

सरकारी पदाधिकारियों से ठगी

सूत्रों की मानें तो कुछ अधिकारियों ने ठगों के झांसे में आकर रुपये भी ट्रांसफर कर दिए हैं. डीएम के नाम पर सरकारी पदाधिकारियों से ठगी का मामला सामने आने के बाद समाहरणालय सहित अन्य कार्यालयों में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है की पदाधिकारियों के व्हाट्सएप पर एक अनजाने नंबर से मैसेज आया. जिस नंबर से मैसेज आया उसके डीपी में डीएम अपने कार्यालय में कुर्सी पर बैठे हुए हैं.

पदाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा

कुछ अधिकारियों को जब संदेह हुआ तो उन्होंने कॉलर आईडी पर नंबर चेक किया तो उसमें कुछ और ही नाम नजर आ रहा था. डीएम को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने पदाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा. लेकिन अपराधियों ने कुछ पदाधिकारियों को तो अपना शिकार बना ही लिया. पदाधिकारियों से कितने रुपये की ठगी हुई है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसकी जानकारी जब डीएम कार्यालय को मिली तो हड़कंप मच गया.

जिला एसपी को लिखा पत्र

डीएम का मामले में कहना है की उन्होंने किसी से भी पैसे की मांग नहीं की है. अगर कोई भी उनके नाम पर ऐसा काम कर रहा है तो उन लोगों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने जिला के एसपी से इस मामले में लिखित शिकायत भी की है.

बेतिया के बैशखवा चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल तेज आंधी के कारण गिर गया. इस हादसे में एक टीचर समेत 12 बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज दिया गया जिसके बाद वह अपने अपने अभिभावक के साथ घर चले गए. घटना के बाद स्कूल के आस पास भगदड़ का माहौल बन गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

12 छात्र घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीपीएस स्कूल की छत तेज आंधी के कारण उड़ गई जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. भगदड़ के कारण एक शिक्षक समेत 12 छात्र घायल हो गए. सभी छात्र 10 वीं क्लास के बताया जा रहे हैं. कुछ छात्र तो हादसे के कारण भयभीत होकर बेहोश भी हो गए थे.

कल से शुरू हो रही थी छुट्टी

बताया जा रहा है की आज छात्रों की परीक्षा का आखिरी दिन था. इसके बाद कल से गर्मी की छुट्टियाँ होनी थी. सभी छात्र भवन की ऊपरी मंजिल में बैठकर परीक्षा दे रहे थे. उसी वक्त तेज आंधी आ गई तो सभी छात्र घबराकर भागने लगे. आंधी से कमरे की छप्पर उड़ गई साथ ही दीवाल की ईंट भी टूटकर बिखड़ने लगी. जिस कारण से छात्र लड़खड़ा कर गिरने लगे और चोटिल भी हो गए. सम्भावना जताई जा रही है की एक छात्रा को गंभीर चोट लगी है. जिसे इलाज के लिए बेतिया भेजा गया था. लेकिन अभी उसकी स्थिति नॉर्मल बताई जा रही है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!