केरल में लव जिहाद और नार्कोटिक जिहाद का सहारा लिया है- बिशप.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
केरल में ईसाई लड़कियां बड़ी संख्या में लव जिहाद एवं नार्कोटिक जिहाद का शिकार बन रही हैं, जहां उन्हें हथियारों के बल पर नहीं बल्कि इन हथकंडों के जरिये उन्हें बर्बाद किया जा रहा है. यह बयान केरल के एक कैथोलिक बिशप ने दिया है.
बिशप ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि लव जिहाद का जाल फैलाने वालों ने यह महसूस किया है कि भारत जैसे देश में हथियार उठाना और दूसरों को नुकसान पहुंचाना आसान नहीं है तो उन्होंने दूसरा रास्ता अख्तियार किया और अपने धर्म को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने लव जिहाद और नार्कोटिक जिहाद का सहारा लिया है.
उम्रदराज लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है कोविड का ब्रेक थ्रू इंफेक्शन, सीडीसी के सर्वे का खुलासा
उन्होंने आरोप लगाया कि जिहादी प्यार और अन्य माध्यमों के जरिये अन्य धर्मों की महिलाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. सायरो मालाबार चर्च से संबद्ध पाला बिशप मार जोसेफ कल्लारनगट्ट ने कहा कि लोगों को केरल में सांप्रदायिकता फैलाने, धार्मिक असौहार्द्र व असहिष्णुता बढ़ाने की कोशिश करने वाले जिहादियों की मौजूदगी के खिलाफ आगाह किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की दो चीजें लव जिहाद और नार्कोटिक (मादक पदार्थ) जिहाद हैं.
उन्होंने पूर्व पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा के हालिया बयानों को उद्धृत करते हुए कहा कि केरल आंतकवादियों का एक भर्ती केंद्र बन गया है और इस राज्य में चरमपंथी समूहों का एक भूमिगत प्रकोष्ठ मौजूद है. बिशप ने दावा किया कि राज्य की ईसाई और हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण किया गया और उन्हें हाल ही में अफगानिस्तान में आतंकवादी शिविरों में भेजा गया.
उन्होंने कहा कि इस विषय की गंभीरता से पड़ताल होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि राज्य में लव जिहाद एवं नार्कोटिक जिहाद नहीं है वे सच्चाई से आंखें मूंद रहे हैं. गौरतलब है कि देश में लव जिहाद की शिकायत केरल से ही सबसे पहले आयी थी, जहां यह कहा गया था कि ईसाई लड़कियों का धर्मांतरण करने के लिए लव जिहाद का सहारा लिया जा रहा है. देश में कई राज्यों ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाये हैं.
- यह भी पढ़े……
- कोरोना से केरल में चिंताजनक हैं हालात, दूसरी लहर अभी नहीं हुई खत्म.
- पड़ोसी देशों की सुरक्षा के लिए खतरा न बनें अफगान: पुतिन
- खुशबू के छह गोल की बदौलत बिहार ने तमिलनाडु को 14-3से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया