हवाला कारोबारी गैंग का पर्दाफाश, 05 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 30000 रूपये बरामद

हवाला कारोबारी गैंग का पर्दाफाश, 05 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 30000 रूपये बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि भारतीय स्टेट बैंक ए०टी०एम० केन्द्र, मौनिया चौक, गोपालगंज में विनोद कुमार पे० स्व० राजेन्द्र साह सा० इन्दरवा थाना थावे द्वारा 300000/- (तीन लाख रूपये का ट्रान्जेकसन किया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतू वरिय पदाधिकारी को सूचित करते हुए विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया।

अनुसंधान क्रम में 300000/- (तीन लाख रूपये की वैद्यता एवं उत्पत्ति केन्द्र के बारे में पूछे जाने पर यह प्रकाश में आया कि यह हवाला के माध्यम से रूपये का ट्रान्जेक्सन अवैध तरीके से आदतन तौर पर करते है। जिसकी पुष्टि इनके मोबाईल जॉच के क्रम में कॉल एवं वाट्स ऍप्प चैट / कॉल से प्राप्त तथ्यों के आधार पर हुआ।

अभियुक्त विनोद कुमार से पुछ-ताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि इनके साथ 1. मकसद हुसैन पिता स्व० हाजी अहमद हुसैन 2. जहाँगीर हुसैन पिता स्व० आस महमद 3 हसरत अली अंसारी पिता स्व० आलीम अंसारी 4. सरवर अली पिता स्व० मो0 मोजिब सभी जिला-सीवान इनके साथ हवाला के अवैध रूपये का ट्रान्जेक्सन कारोबार में लम्बे समय से संलिप्त है।

जिसकी पुष्टि इनके मोबाईल जॉच में कॉल एवं वाट्स ऍप्प चैट / कॉल से प्राप्त तथ्यों के आधार पर गिरफ्तार कर साईबर थाना कांड सं0 12/23 दिनांक 11.08.2023 धारा 120 (b) /406/420/467/468/47166 एफ आइ०टी० एक्ट 2008, 3.4 PMLA Act, 14 FEMA दर्ज किया गया तथा 06 मोबाईल एवं नगद -300000/- (तीन लाख रूपये बरामद किया गया

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. विनोद कुमार पे० स्व० राजेन्द्र साह, सा० इन्दरवा थाना थावे जिला गोपालगंज
2. मकसद हुसैन पिता स्व० हाजी अहमद हुसैन सा० चमडा मंडी थाना सराय जिला सिवान
3. हसरत अली अंसारी पिता स्व० आलीम अंसारी, सा०- बहुआरा कादिर, थाना बड़हरिया जिला सिवान
4. सरवर अली पिता स्व० मो0 मोजिब जिला- सीवान, सा० बड़ेसरा थाना बड़हरिया जिला सिवान
5. जहाँगीर हुसैन पिता स्व० आस महमद सा० चमड़ा मंडी थाना सराय जिला सिवान
बरामद सामान-
मोबाइल फोन-06 नगद-300000/- (तीन लाख रूपये
अभियान में शामिल सदस्य-
1. परि० पु०अ०नि० मनिष कुमार, 2. परि० पु०अ०नि० विवेक कुमार पटेल 3. . सि0 / 323 साकेत कुमार 4. चा० / सिपाही 05 सोनु कुमार 5. चौकीदार सं0-03/03 कुलभूषणकुमार यादव

यह भी पढ़े

गया में भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो नक्सली प्रमोद मिश्रा गिरफ्तार, काफी समय से NIA के रडार पर था

सीवान बभनौली के  कामेश्‍वर दुबे का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सहायक निदेशक के पद पर हुआ चयन

आपसी विवाद में पति ने पीट-पीट कर की पत्नी की निर्मम हत्या

अपराधियों ने फोन कर मांगी रंगदारी नहीं देने पर मिली जान से मारने की धमकी 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की मुख्य विशेषताएँ महत्वपूर्ण है,कैसे?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!