हवाला कारोबार का मास्टरमाइंड राजकुमार पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में माता-पिता भाई के साथ गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सहित तीन एस आई जख्मी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव के मनिंदर शर्मा का पुत्र हवाला कारोबार का मास्टरमाइंड राज कुमार को पुलिस ने बुधवार को रात्रि में पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में उसके पिता मनिंदर शर्मा,भाई राम कुमार और माता संगीता देवी को घर से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
ज्ञात हो की हवाला कारोबार की लेनदेन के मामले की भनक लगने पर बीते जून माह में ब्रह्मस्थान गांव हरेंद्र सिंह मकान पर छापेमारी की थी।जिसमे हवाला कारोबार से जुड़े तीन लोग को पुलिस ने नगद रुपया,हथियार मोबाइल , सिम कार्ड , लैपटाप , स्वीप मशीन , आधार कार्ड सहित अन्य सामना के साथ गिरफ्तार किया था।
जिसमे गोपालगंज जिले के मीरअलीपुर गांव के शेख कलीम, साधु चक गांव के राजेश कुमार तथा ब्रह्मस्थान गांव के मनु कुमार मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था।इससे पूर्व में पुलिस छापेमारी कर एक आरोपी विश्वजीत कुमार जेल भेज चुकी है।जबकि उसके बाद से ही हवाला का मास्टर माइंड ब्रह्मस्थान गांव के मनेंद्र शर्मा का पुत्र राजकुमार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।
जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर छापेमारी के लिए गई थी।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि राजकुमार अपने घर पर कुछ लोगों के साथ किसी अपराधिक घटना की योजना बना रहा है । सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची । राजकुमार शर्मा अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस बल पर हमला कर दिया।
जिसमे थानाध्यक्ष सहित दो एसआई घायल हो गए है।घायल पुलिस कर्मी का इलाज सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र भगवानपुर में किया गया। घायलों में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआई अनिल सिंह और एसआई शैलेश सिंह शामिल है।घायल थानाध्यक्ष के ब्यान पर चार नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े
कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न की जांच को समिति गठित
सिसवन की खबरें : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की 136 वी जन्म जयंती मनाई गई
रघुनाथपुर : दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में सैदपुरा में कल शुक्रवार को होगा दुगोला कार्यक्रम
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट