हजरत हुसैन ने अपने पूरे परिवार के साथ कर्बला की जंग में इस्लाम एवं सच्चाई की हिफाजत करने के लिए शहीद हो गए

हजरत हुसैन ने अपने पूरे परिवार के साथ कर्बला की जंग में इस्लाम एवं सच्चाई की हिफाजत करने के लिए शहीद हो गए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मोहर्रम के अवसर पर यादे हुसैन में जलसा का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू ,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के सिधवलिया खण्ड मुख्यालय स्थित बुचेयाँ मठिया गांव में मोहर्रम के अवसर पर यादे हुसैन में एक जलसा का आयोजन किया गया जिसमे दूरदराज एवं स्थानीय विद्वान एवं धर्मगुरुओं ने भाग लिया। जलसा के दौरान हजरत मौलाना जमाल साहब मुस्तफाबादी ने अपने तकरीर में हजरत हुसेन की जीवनी एवं कर्बला की जंग पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि हजरत हुसेन ने अपने पूरे परिवार के साथ कर्बला की जंग में इस्लाम एवं सच्चाई की हिफाजत करने के लिए शहीद हो गए। लेकिन जालिम यजीद के आगे सर नही झुकाया। उन्होंने हजरत हुसैन की शान में चंद शेर भी पढ़ी–“कत्ल ऐ हुसेन अस्ल में मरते यजीद हैं,
इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद ।
कुर्बान खुद को कर के मोसल्ला बचा लिया,सर दे दिया हुसेन ने सजदा बचा लिया।
दिन ऐ नबी बचा लिया इतना ही मत कहें, कहिये अली के लाल ने काबा बचा लिया।वहीं, उर्दू के मशहूर शायर हजरत मुमताज बिस्मिल मुजफ्फरपुरी ने अपने शायरी “सुलगते दस्त में बर्फीले मौसम को उठा लाते।
भिंगो के नूर के पानी मे सबनम को उठा लाते।
हुसैन इब्ने अली को एक राज थी वरना फरिस्ते खाना ए काबा से जम जम, को उठा लाते।” पढ़कर खूब तालियाँ बटोरीं। जलसे में सकीलो सलीम शाहबान ने अपने शायरी ” मेहर से, माँ से, अख्तर से निकलता पानी, तोप से ,तीर से,ख़ंजर से निकलता पानी।
इंतहां प्यास का देना था उन्हें शाहिल पर ,वरना अब्बास के ठोकर से निकलता पानी।”को पढ़कर महफ़िल को जगमगा दिया।वहीं, हजरत मौलाना इजहार साहब ने अपनी शायरी” कर्बला में अगर बात या जाती शब्बीर के आ आने की ,
खुदा जन्नत से भिजवा देता सौगात पानी की, नबी बुलवाकर पिलवाएँगे कोशर हर हुसैनी को, यजीद मांगते होंगे वहां खैरात पानी की ।” को पढ़कर लोगो मे जोश भर दिया। जलसे में अब्दुल मजीद, मौलाना अली अकबर, मौलाना हॉबीज ने शेर पढ़कर शाबाशी बटोरीं । मौके इस्माइल अंसारी , इरफान अली, अकबर ,टीपू सुल्तान, सैफ सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

 

यह भी पढ़े

बड़हरिया थाने में जनता दरबि लगाकर अंचलाधिकारी ने किया दर्जनभर मामलों का निपटारा

हसनपुरा में प्रभु इंटरप्राइजेज का हुआ उद्घाटन 

गोपालगंज को कौशल बनाने के लिए हूं संकल्पित- कौशल यादव

दहेज के लिये नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला 

Leave a Reply

error: Content is protected !!