एचडीएफसी बैंक ने किया जीविका समूहों को एक लाख रुपये का दिया ऋण

एचडीएफसी बैंक ने किया जीविका समूहों को एक लाख रुपये का दिया ऋण
* अब तक जीविका समूहों को सरकारी बैंक मुहैया कराते रहे हैं रोजगार के लिए कर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

आधी आबादी के उन्नयन और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘जीविका’ द्वारा बहुतेरे कदम उठाये गये हैं। सरकार के सभी विभागों और सभी सरकारी बैंकों ने भी जीविका दीदियों और उनके सामुदायिक संगठन को वित्तीय सहायता प्रदान करते रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक सीवान शाखा द्वारा बड़हरिया प्रखण्ड के रसूलपुर ग्राम के सीता एवं कमल जीविका स्वयं समूह को एक लाख रुपये का क्रेडिट लिंकेज प्रदान कर पईलौटिंग की गयी।गैरतलब हो कि कुछ दिनों पूर्व एचडीएफसी बैंक के एसएलआई डिपार्टमेंट और जीविका के बीच बिहार में जीविका समूहों को टर्म लोन देने पर आपसी सहमति बनी थी और एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था। ताकि स्वयं सहायता समूह की दीदी को त्वरित कार्यवाही करके ऋण प्रदान किया जा सके।
वगत एक सप्ताह पूर्व से ही बैंको के प्रतिनिधि बड़हरिया प्रखंड के रसूलपुर में दीदियों की पहचान एवं समूहों का
सत्यापन बिल्कुल नई पेपरलेस तकनीक से किया गया है ।
ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन सिवान शाखा में किया गया। जिसमें एचडीएफसी बैंक एसएलआई के सर्किल हेड राहुल प्रसाद, एसएलआई क्लस्टर हेड अमित श्रीवास्तव, एचडीएफसी बैंक सिवान शाखा- एक के प्रबंधक मनजीत झा जीविका के सूक्ष्म वित्त प्रबंधक दयानंद भारती, जीविका के कॉर्डिनेटर रजनीश द्वारा संयुक्त रूप से सीता जीविका समूह और कमल जीविका समूह को डमी चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सीवान जीविका के सूक्ष्म प्रबंधक दयानंद भारती ने सभी शेष बचे समूहों को अतिशीघ्र क्रेडिट लिंकेज कराने का भरोसा जताया ताकि सभी दीदियां आर्थिक रूप से मजबूत बन सके। इस अवसर पर जीविका बड़हरिया के कोऑर्डिनेटर रजनीश,रंजीत श्रीवास्तव, राजेश कुमार, जीविका मित्र मंटू देवी,लालसा कुमारी, रिंकू कुमारी, नजिया प्रवीण, शबाना खातून,मंजु देवी , एचडीएफसी बैंक के एसएलआई आरएम मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, अमू कुमार शर्मा, आशुतोष कुमार, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

गोरेयाकोठी के सतवार  पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 23 से अनिता देवी ने नामांकन दाखिल किया

चुनौतियों से लिया लोहा, 100 करोड़ का सपना हुआ साकार.

वैक्सीन100 करोड़ का आंकड़ा पार, ऐसी रही 278 दिन के सफर की दास्तान.

बांग्लादेश में लगातार घट रही हिंदुओं की आबादी,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!