बॉयफ्रेंड से बात करते देखा तो पीटकर मार डाला
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
एक पिता अपनी बेटी को फोन पर बॉयफ्रेंड से बात करते सुन कर इतने गुस्से में आ गया कि उसकी तड़पा-तड़पाकर हत्या कर दी और गुनाह छिपाने के लिए बेटी के शव को नदी में फेंक दिया. हत्या के इस मामले में गांव के लोग भी गुमराह हो रहे थे लेकिन पिता द्वारा किए पाप का भंडा फूट गया जब बेटी के हत्या के समय का ऑडियो वायरल हो गया. बाप पर बेटी की हत्या का आरोप खुद मृतका की मां, बहन और मामा ने लगाया और ऑडियो पुलिस को सबूत के तहत दिया है.
कहां का है मामला
दिल दो दहला देने वाला ये घटना बिहार के दरभंगा जिले के मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव की है. पिता उस्मान के खिलाफ उसकी पत्नी, बेटी और साला ने महिला हेल्पलाइन पहुंच कर ऑडियो दिया और पूरे परिवार को जान का खतरा बताया. मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक अजमनुत निशा ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेने हेतु मोरो थाना को अनुशंसा कर दिया.
प्यार करना पड़ा मंहगा
दरअसल पिता उस्मान द्वारा अपनी 20 वर्षीय बेटी आफरीन की शादी अधिक उम्र के लड़के से तय कर दी गई थी. इधर आफरीन का प्रेम-प्रसंग दूसरे युवक से चल रहा था. ये बात घर में सभी सदस्य की जानकारी में थी. पिता के द्वारा प्रेमी युवक से बात करने की मनाही भी थी फिर भी छिप-छिपकर आफरीन अपने प्रेमी से बात कर लेती थी. हत्या वाले दिन भी वो अपने प्रेमी संग मोबाइल पर बात कर ही रही थी कि पिता पीछे से आ गए और प्रेमी संग बात करते देख आग बबूला हो गए. इसके बाद वो आफरीन को गुस्से में मारने लगा और तब तक मारता पीटता रहा जब तक उसकी मौत न हो गई.
पिटाई के दौरान गुहार लगाती रही आफरीन
पूरा वाक्या इस लिए सामने आ गया क्योंकि जिस समय ये घटना घटी तो प्रेमी लाइन पर था और उसने दिमाग लगाते हुए पूरा ऑडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिससे पूरा मामला सामने आया. बेटी अपने पिता से गुहार लगाते रह गई कि वो उनकी बेटी है, उसकी जान को बक्श दो लेकिन गिड़गिड़ाने का भी असर उस्सान पर नही हुआ और उसने अपनी सगी बेटी की जान ले ली.