घुरघाट पंचायत के मुखिया ने स्वयं से लगाई झाड़ू, लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के घुरघाट पंचायत के मुखिया शैलेश तिवारी द्वारा रविवार को स्वयं से सार्वजनिक स्थलों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
बताते चले कि रविवार को अपने पंचायत में मुखिया द्वारा सफाई अभियान चलाया गया तथा सार्वजनिक स्थल एवं धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए सफाई की गई।
इस दौरान घुड़घट पंचायत के मुखिया शैलेश तिवारी द्वारा स्वयं से सार्वजनिक स्थल एवं धार्मिक स्थलों पर झाड़ू लगाई गई वहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने घर के अगल-बगल नियमित सफाई करें तथा तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें एवं सफाई अभियान में शामिल करें तो स्वच्छ भारत एवं सुंदर भारत का निर्माण बहुत ही जल्द हो जाएगा।
यह भी पढ़े
सीवान पुलिस ने जिले में आग लगाने की धमकी देने वाले संजीत महतो सहित उसके चार साथियों को किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने चलाया स्वच्छता अभियान
स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम – 2023
जीवित पुत्रिका (जितिया) व्रत 6 या 7 को, जाने मुर्हुत और कथा
फाइनेंस कर्मी आकाश की गोली मारकर हत्या करने में संलिप्त सभी अपराधकर्मी हुए गिरफ्तार