सीवान में स्कूल जा रहे हेडमास्टर को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, विरोध में सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान में हत्याओं का दौर थमने का नाम नही ले रहा है.शुक्रवार की सुबह असांव थाना क्षेत्र में स्कूल जा रहे एक शिक्षक के मर्डर की खबर से क्षेत्र में दहशत फैल गया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 9-10 बजे के बीच पचबेनिया निवासी प्रमोद पाण्डेय उर्फ डब्लू पाण्डेय बभनौली मध्य विद्यालय में पढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान बभनौली चंवर के समीप चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई हैं।
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाया व जाम को हटवाने केलिए प्रयास कर रहा था लेकिन समाचार प्रेषण तक जाम नहीं हटा था।
यह भी पढ़े
बिहार में शराब माफियाओं पर चलेगा मनी लांड्रिंग का केस
तस्वीर में छिपा है एक लड़की का नाम, तेज तर्रार लोग भी नहीं दे पाए इस सिंपल सवाल का जवाब