हेडमास्टर साहब नहीं बता पाए ‘मैं स्कूल जा रहा हूं’ का अंग्रेजी अनुवाद,भड़के SDO

हेडमास्टर साहब नहीं बता पाए ‘मैं स्कूल जा रहा हूं’ का अंग्रेजी अनुवाद,भड़के SDO

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आ रही एम्बुलेंस एनएच बंजरिया पर पलटी, तीन लोगों की मौत

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के मोतिहारी में SDO साहब एक सारकारी स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्कूल के हेडमास्टर साहब से कैमरे के सामने ‘मैं विद्यालय जाता हूं’, ‘मैं विद्यालय जा रहा हूं’ का अंग्रेजी में अनुवाद पूछ लिया गया. हेडमास्टर साहब इसका सही अनुबाद नहीं बता पाए और SDO साहब के अगल-बगल झांकने लगे. इसपर एसडीओ साहब ने भड़क गये और शिक्षक की जमकर फटकार लगायी. SDO साहब के सामने ही स्कूल के हेडमास्टर ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. वहीं, स्कूल के एक और शिक्षक जलवायु और मौसम के बीच अंतर नहीं बता सके. अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एसडीओ के सवाल का जवाब नहीं दे पाये शिक्षक

यह मामला मोतिहारी के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल का है. जानकारी के अनुसार एसडीओ रविंद्र कुमार बीते दिनों कुछ सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने चैता पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गए थे. एसडीओ साहब ने सीधे स्कूल के क्लासरूम में जा पहुंचे. एसडीओ ने क्लासरूम में बच्चों को पढ़ा रहे एक सहायक शिक्षक मुकुल कुमार से पूछा कि जलवायु, मौसम और पर्यावरण के बीच क्या अंतर है? जिसका सही उत्तर शिक्षक से नहीं मिल सका. इसके बाद खुद एसडीओ ने ब्लैकबोर्ड पर लिखकर टीचर सहित बच्चों को सरल भाषा में विस्तार से बताया.

एसडीओ ने हेडमास्टर साहब की जमकर लगाई फटकार

इसके बाद SDO ने स्कूल के हेडमास्टर विश्वनाथ राम के कक्ष में पहुंच गए फिर उन्होंने पूछा कि ”आप कौन से विषय के शिक्षक हैं?” जवाब में हेडमास्टर ने कहा, ”मैं अंग्रेजी और संस्कृत पढ़ाता हूं. इसके बाद एडीओ साहब ने पूछा कि ‘मैं विद्यालय जाता हूं’, ‘मैं विद्यालय जा रहा हूं’ इसका अंग्रेजी अनुबाद बताइए. हेडमास्टर साहब ने इसका सही उत्तर नहीं बता पाये. इसके बाद एसडीओ ने हेडमास्टर साहब की जमकर फटकार लगाई. इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आ रही एम्बुलेंस एनएच बंजरिया पर पलटी, तीन लोगों की मौत

मोतिहारी के बंजरिया एनएच 28 ए पर लोकनाथपुर-वृतिया चौक के समीप एक लापरवाह एम्बुलेंस चालक ने रविवार को तीन युवकों को रौद दिया. जिसमें घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गयी. जहां एम्बुलेंस में सवार बेतिया की युवती अनुप्रिया ने भी दम तोड़ दिया. जबकि एक घायल है. जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद एम्बुलेंस सड़क से 20 फीट नीचे जाकर गढ्ढ़े में पलट गयी. मृत युवकों में बंजरिया थाना के झखिया चौक निवासी 15 वर्षीय सरफराज उर्फ लालू देवान, यूपी का फेरी वाला सुनील राठौर के रूप में हुआ है.

घटना के बाद एनएच 28 पर लगी भीड़, परिजनों में मचा कोहराम

वही घायल युवक झखिया चौक निवासी सोनू कुमार है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक सोनू व एम्बुलेंस में बैठे घायल मरीज को लोगों ने एम्बुलेंस से निकाल कर ईलाज के लिए अस्पताल लाया. वहीं एम्बुलेंस पर सवार मरीज बेतिया जिले के केदार चौधरी की 16 वर्षिय पुत्री अनुप्रिया ने भी समय से अस्पताल नहीं पह़ुंचने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वह बेतिया जिले के नौतन थाने के तिलगाछी की रहने वालीहै.

मृतकों में यूपी के बदायू का फेरीवाला सुनील राठौर भी शामिल

अनुप्रिया के पिता ने बताया कि उसे मेनिनजाइटिस की बीमारी थी. उसका इलाज बेतिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी के रहमानिया नर्सिंग होम में ले जा रहे थे. जहां घटना में उसकी मौत हो गयी. इधर फेरीकर नारियल का मिठाई बेचने वाले की पहचान बदायूं जिला के बदाम नगर वार्ड नं 20 निवासी नंदलाल राठौर के 22 वर्षिय पुत्र सुनील राठौर के रूप में की गयी है. पुलिस बदायू राठौर के परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है. वैसे उसके स्थानीय कुछ साथी सूचना पर पहुंचे है, जिन्हें विभागीय प्रक्रिया पूरी कर शव सौंप दिया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!