Breaking

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तथा विद्यालय की वार्षिक कार्ययोजना के आलोक में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श कार्यक्रम की एक कड़ी के रूप में आज दिनांक 25/04/2022 (सोमवार) को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता, सीवान में बालिका स्वास्थ्य जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ संगीता चौधरी जी का स्वास्थ्य एवं खुद की देखभाल संबंधी मार्गदर्शन एवं विशेषज्ञ परामर्श सभी बहनों को प्राप्त हुआ।

उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया। डॉक्टर संगीता चौधरी ने महिला एवं बालिकाओं से संबंधित बीमारी, उनके आरंभिक लक्षणों, सावधानियों, उपचार आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की।

इस कार्यक्रम में खासकर जिन बेहद निजी बातों की बालिकाएँ परिवार में चर्चा नहीं कर पाती, उन सभी विषयों पर डॉ चौधरी ने खुलकर चर्चा की। इसका बहुमूल्य लाभ बालिकाओं के साथ-साथ महिला आचार्यों को भी मिला। डॉ चौधरी ने महिला आचार्यों को भी बहनों का ख्याल रखने के लिए परामर्श एवं कई सुझाव दिए।


विद्यालय के प्राचार्य वाणीकांत झा ने डॉक्टर संगीता चौधरी को शाल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और विद्यालय की ओर से उनका आभार व्यक्त किया। प्राचार्य ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा।

विद्यालय परिवार अपने भैया बहनों की स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के लिए ही स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श सप्ताह मना रहा है। इस अवसर पर विद्यालय की आचार्य कुमारी मोनिका, कुमारी सनी पांडे ,पूनम कुमारी ,अनिता आचार्या, ज्योति साह इत्यादि उपस्थित रहीं। धन्यवादज्ञापन डॉ आशुतोष कुमार ने किया।

मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से खासकर संकोची बहनों को ज्यादा लाभ होता है। ‘स्वास्थ्य सप्ताह’ के अंतर्गत विशेषज्ञों की देखरेख में एवं सहयोग से ऐसे कार्यक्रमों की एक शृंखला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी।

 

यह भी पढ़े

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की दो बेटियाँ खेलो इंडिया राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय फूटबाल में मचाएगी धमाल 

क्या आप राणा दंपत्ति को जानते है,ये क्यों ठाकरे से टकरा रहे है?

Raghunathpur: तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया रेलवे पुलिस के हवाले

बड़हरिया कोचिंग में हुई चाकूबाजी में युवक हुआ घायल,तीन गिरफ्तार

Raghunathpur: पुलिस ने शराब के तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ध्वस्तीकरण के धुरंधरों को जनता का समर्थन मिला.

Leave a Reply

error: Content is protected !!