ल्युपिन कंपनी द्वारा महावीरी स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के ही क्रम में 9 बजे से 11 बजे पूर्वाह्न के बीच महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में आचार्यों, कर्मचारियों एवं अभिभावकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
ल्युपिन कंपनी द्वारा प्रायोजित इस शिविर में कुशल एवं प्रख्यात टेकनीशियन आदित्य कुमार, जो कि इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं तथा उनके सहायक राजीव रंजन द्वारा थायरॉइड, ब्लड शुगर, बिलरुबिन, लिवर संबंधी आदि अनेक टेस्ट सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट बाद में दी जाएगी।
विद्यालय के प्राचार्य वाणीकांत झा ने चिकित्साकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें यथोचित सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम पहले से चली आ रही श्रृंखला की ही कड़ी के रूप में आयोजित हुआ।
यह भी पढ़े
कई संगीत सुनने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं?
शिक्षण संस्थाओं में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन
विश्व योग दिवस पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में की गई योग
जिला जज ने ‘ योग से निरोग’ का दिया संदेश