स्वास्थ्य मेले में दर्जनों लोगो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी के प्रागंण में स्वस्थ बिहार समृद्ध बिहार योजना के तहत स्वास्थय मेला का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्थानीय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन के मौके पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार गौरव ने विधायक को बुके देकर सम्मानित किया। मेले में ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनो की संख्या में लोग पहुचे हुए थे। इस दौरान कई लोग का बीपी, सुगर, अनिमिया, आंख, कान, नाक आदि का जांच कर उचित परामर्श दिया गया। वही उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि सरकार सभी लोगों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अनेको प्रकार की योजनाएं चला रही।
जन जगरूकता के अभाव आम आदमी इसका समुचित लाभ नही ले पा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मेला का आयोजना किया गया है। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार गौरव ने कहा कि कोई भी बिमारी समय रहते पकड़ में आ जाए तो उसके गंभीरता को कम किया जा सकता है।
सरकार का मुख्य उद्देश्य है समाज के सभी लोग जागरुक हो। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत विभिन्न सेवाओं के बारे बारिकी से जानकारी देते हुए इससे लाभ उठाने का भी आह्वान किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोनू सिंह, मुखिया जलेश्वर मांझी, रंजीत सिंह, मनोज कुमार गिरि, रामविनोद साह, विजय तिवारी, अशोक कुशवाहा, स्वास्थ्य प्रबंधक अमीत कुमार, अमितेश कुमार, अखिलेश पाण्डेय सहित कई स्वास्थ्य कर्मी जनप्रतिनिधि व गणमान्य के अलावे दर्जनो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें – भोजपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती में जानें को लेकर भाजपा सांसद ने की बैठक
हिंडाल्को के लोकप्रिय मजदूर नेता रामदेव सिंह नहीं रहे
पीएम किसान की 11वीं किस्त कहां अटक गई, कहीं eKYC की वजह से तो नहीं रुकी है