लॅकी ड्रा के विजेताओं को स्वास्थ विभाग ने किया पुरस्कृत
– केयर इंडिया व स्वास्थ विभाग के संयोग से किया गया पुरस्कृत
– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचदेवरी पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, अरविंद रजक, पंचदेवरी गोपालगंज (बिहार)
पंचदेवरी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांचवें लॅकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। केयर इंडिया और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नौ लोगों को पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार का वितरण बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ आदित्य शंकर, पीएचसी प्रभारी डॉ उपेंद्र प्रसाद, केयर इंडिया के प्रबंधक अभिनीत श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
इस दौरान प्रथम विजेता को बंपर अवार्ड के रूप में इंडेक्स चूल्हा व आठ विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार के रुप में कैसरोल व प्रेशर कुकर मिला। समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की यह पहल सराहनीय रही। आगे भी विभाग को चाहिए कि ऐसे समारोह का आयोजन करते रहे। ताकि लोगों में टीका लगाने की ललक जग सके। वही सीओ ने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है।
उन्होंने लोगों से बाजारों व भीड़ भाड़ इलाकों में मास्क पहनकर जाने की अपील की। मौके पे बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ आदित्य शंकर, नाजिर बीरेश, पीएचसी प्रभारी उपेंद्र प्रसाद, प्रबंधक अजित कुमार, केयर इंडिया अभिनित श्रीवास्तव, सुनील कुमार गुप्ता, अक्षय कुमार यादव, चंदन कुमार, महेश शर्मा, विकाश ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे।