विश्व यक्ष्मा दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रैली

विश्व यक्ष्मा दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विश्व यक्ष्मा दिवस के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व
में शुक्रवार को क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई । रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से चलकर प्रखंड कार्यालय , कृषि विज्ञान केन्द्र , रामपुर दलित वस्ती , थाना मोड़ , बैंक मोड़ आदि
स्थानों का भ्रमण किया ।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर हम संकल्पित होते है कि इस
बीमारी को सदा के लिए भगा देगें । उन्होंने बताया जिस ब्यक्ती को पन्द्रह दिन से अधिक समय
से खांसी है ।वह अपनी बलगम का जांच मुफ्त में निकट के सरकारी अस्पताल में जरूर कराए।
अगर किसी में यक्ष्मा का लक्षण मिलता है तो उसका इलाज एवं दवा भी मुफ्त दिया जाता है
तथा छ माह तक पोष्टिक आहार के लिए प्रति माह पांच सौ रुपए नगद देने का प्रावधान है ।

उन्होंने समाज के लोगो को धूम्रपान , धूंआ से बचने की सलाह दी । उन्होंने यह भी कहा कि
यह ठीक होने वाला रोग है । डॉ सिंह ने बताया कि ऐसे मरीजों से छुआछूत की भावना रखना गलत है ।
इस अवसर पर यक्ष्मा के छ मरीजों को चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने गोद लिया । इसके तहत उक्त छ मरीजों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार सिंह , डॉ कुमार प्रमोद ,

प्रधान लिपिक अंबुज कुमार , लिपिक गौरव कुमार सिंह , लेखापाल बृज किशोर प्रसाद , टी बी सुपरवाइजर विजय कुमार यादव , स्वास्थ्य कर्मी गोलू कुमार ने छ छ माह के लिए गोद लिया ।

इसके तहत उन्होंने उक्त मरीजों को एक माह के लिए अंडा , सोयानीन , आटा , सरसो तेल ,मूंग ,
चाना तथा गुड दिया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इन छ मरीजों को छ माह तक उक्त सभी सामग्री निजी राशि से दिया जाएगा । इस अवसर पर डॉ कुमार जितेंद्र ,, स्वास्थ्य प्रबन्धक अ फरीन सेराज , प्रधान लिपिक अंबुज कुमार विनय कुमार पांडेय , , गौरव कुमार सिंह , बी के प्रसाद , जी एन एम मीनू कुमारी , उपेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल है ।

यह भी पढ़े

बड़हरिया में डीएम-एसपी की उपस्थिति में हुई शांति समिति की बैठक

तीन ग्रहों की खगोलीय घटना:30 साल बाद आज दिखा

Raghunathpur: डीएवी स्कूल पंजवार में वार्षिक परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

विद्यार्थी बने रहना हमें विनम्र बनाता है,कैसे?

ज़िले के चार स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत मिला राज्यस्तरीय सम्मान 

विश्व टीबी दिवस- स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान:

मानहानि कानून और सांसदों की अयोग्यता का क्या मामला है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!