Breaking

आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

– कसबा प्रखंड में सांसद एवं पूर्णिया पूर्व में सदर विधायक ने किया मेले का उद्घाटन
– स्वास्थ्य मेला में 22 स्टॉल लगाया गया
– स्वास्थ जांच के बाद लोगों को दी गई आवश्यक दवाइयां

 

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया(बिहार):

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के सभी प्रखंडों में 20 से 30 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत बुधवार को कसबा एवं पूर्णिया पूर्व प्रखंड में की गई। कसबा में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन पूर्णिया सांसद संतोष कुमार कुशवाहा द्वारा और पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर में सदर विधायक विजय खेमका द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा मेले में विभिन्न प्रकार के स्टालों का निरीक्षण करने के साथ उपस्थित लोगों से भी मिल रही सुविधाओ की जानकारी ली गई। दोनों प्रखंड में हुए स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन में स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा, डीपीएम स्वास्थ्य ब्रजेश कुमार सिंह, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, आरबीएसके जिला समन्यवक डॉ आर. पी. सिंह, डीएमएनई दीपक कुमार, आयुष्मान भारत डीपीसी नीलाम्बर कुमार, डीआईएम अजित कुमार के साथ स्थानीय प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, आशा, सेविका आदि उपस्थित रही।

लोगों को मिल रही सुविधाओं का विधायक ने लिया जायजा :
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में उद्घाटन के बाद विधायक विजय खेमका द्वारा उपलब्ध विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया। उसमें टेलीमेडिसिन कैम्प, खून जांच केंद्र, टीबी, गर्भवती जांच, मलेरिया, कालाजार से लेकर बच्चों के अन्नप्राशन जागरूकता के लिए लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक व सिविल सर्जन द्वारा पोषण के स्टाल में छः माह के शिशु का खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया गया। इसके साथ ही विधायक ने कुष्ठ निवारण केंद्र में संक्रमित व्यक्ति को जांच के बाद नियमित उपयोग के लिए चप्पल भेंट किया । कैम्प में उपलब्ध व्यवस्था से विधायक ने संतुष्टि जताई।

स्वास्थ्य मेला में 22 प्रकार के विभिन्न स्टाल लगाए गए:
सिविल सर्जन डॉ. एस के वर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लोगों को सभी स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में 20 से 30 अप्रैल के बीच किया जाएगा। इस दौरान आयोजित कैम्प में लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य मेला में 22 अलग-अलग स्टाल लगाया जा रहा है। इसमें ब्लड प्रेशर जांच, ब्लड शुगर जांच, रूटीन खून जांच, गैर संचारी रोगों की जांच, टीबी बीमारी के उपचार के लिए बलगम जांच, मलेरिया जांच, चर्म रोग सम्बन्धी जांच, कालाजार जांच, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, आंख जांच, दंत रोग की जांच, शारीरिक रोग की जांच, बच्चों व महिलाओं का नियमित टीकाकरण, कोविड जांच, कोविड-19 टीकाकरण, पोषण सम्बन्धी जानकारी, बच्चों के अन्नप्राशन सम्बन्धी गतिविधियां, टेलीमेडिसिन की सुविधा, परिवार नियोजन कॉउंसलिंग, योग द्वारा बीमारियों के उपचार की जानकारी दी जा रही है। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य मेला में लोगों को सभी प्रकार की बीमारियों की जांच के साथ ही आवश्यक उपचार व जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य मेला में भारत सरकार द्वारा चिह्नित लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है जिससे कि लोग देश में कहीं भी जाकर अपने विभिन्न बीमारियों का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने के लिए लोगों को किया गया है जागरूक :
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने कहा कि प्रखंड में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच व उपचार का लाभ उठाने के लिए लोगों को ग्रामीण स्तर पर जागरूक किया गया है। इसके लिए सभी आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लोगों को मेला में उपलब्ध सभी प्रकार की जांच की जानकारी देते हुए उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया है। जागरूकता अभियान के कारण स्वास्थ्य मेला में बहुत से लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए विभिन्न बीमारियों का आसानी से इलाज करवाने का लाभ उठाया।

स्वास्थ्य मेला अनुश्रवण के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया निर्देश :
डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में 20 से 30 अप्रैल तक अलग-अलग दिन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। सभी प्रखंडों में आयोजित मेले का निरीक्षण करते हुए लोगों को मिल रही सुविधाओं का जांच करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। सम्बंधित पदाधिकारी को दो अलग-अलग प्रखंडों में आयोजित स्वास्थ्य मेला के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। सभी प्रखंडों में आयोजित मेले द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य मेले में कोविड-19 टीकाकरण व जांच का भी आवश्यक ध्यान रखा जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा कर खुद को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रख सकें।

यह भी पढ़े

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक “सिड्बी “ने उपलब्ध कराया जिम उपकरण  

सारण के दरियापुर में एसएसबी द्वारा चलाया गया सामाजिक चेतना अभियान

किसान सम्मान योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सामाजिक अंकेक्षण कार्य को लेकर बैठक

बीडीओ के जांच में आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिका ने उपस्थिति पंजी में बनाई अग्रिम हाजरी  

Leave a Reply

error: Content is protected !!