आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य मेला आयोजित
सी एच सी को सजाया गया दुल्हन की तरह
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिगीवाल ने दीप जलाकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में सभी को उत्तम स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना है । स्वास्थ्य समाज से ही बेहतर व्यवस्था के कामना की जा सकती है । सांसद ने कहा कि सरकार सरकारी अस्पताल में के माध्यम से आउट डोर में 55 तथा 57 दवाएं उपलब्ध करा रही है । अस्पताल में चिकित्सकों की कमी नहीं है । महिला चिकित्सक भी सरकार द्वारा तैनात किया गया है । सरकार शिशुओं के हृदय रोग के इलाज के लिए सरकारी खर्च पर बड़े बड़े अस्पताल में इलाज कराने का काम कर रही है । आयुष्मान भारत योजना का लाभ सरकार की बड़ी देन है । सांसद ने स्वास्थ्य मेला में लगे काउंटरों का अवलोकन किया । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा हमेशा बिना किसी भेदभाव का होना चाहिए । सांसद ने यूक्रेन में फंसे भारतीय मेडिकल छात्रों को अपने देश लाने वालों में भारत सरकार सबसे आगे है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश एवं राज्य के बहुमुखी विकास होने की बात कही ।
मेला में 19 काउंटर लगाया गया था । जहां कोरोना जांच , पैथ लौजी जांच , टी बी जांच , ए एन सी जांच के अलावा चिकित्सकीय परामर्श , दंत ओ पी डी , महिला ओ पी डी , सामान्य ओ पी डी , परिवार नियोजन सलाह केन्द्र आदि चलाया गया । मेला में कोरोना जांच 450 , आर टी पी सी आर , 90 , टी बी जांच 2 , पैथलौजी जांच 70 , ओ पी डी 175 , परिवार नियोजन सलाह 50 , ए एन सी जांच 70 , कोविड टीकाकरण 30 किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने की । संचालन स्वास्थ्य प्रबन्धक अनूप कुमार ठाकुर ने की । इस अवसर पर चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह , डॉ प्रमेन्द्र कुमार , डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह , डॉ कुमार प्रमोद , डॉ पायल कुमारी , डॉ कुसुम खातून , डॉ एहतेशाम अख्तर के आलावा उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ,
जिला भाजपा मंत्री अवधेश कुमार पांडेय , सुजीत कुमार पांडेय , चंदन सिंह , प्रफ्फुल राज पांडेय , वीरेंद्र सिंह , सुनील ठाकुर आदि जिला पार्षद बबीता देवी उपस्थित थी ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः बहुआरा गांव में चुल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से पचास हजार की संपति जलकर राख
दुष्कर्म के शिकायत करने पर मां के डांटा,फिर बेटा कूदा कुंए में.
ऑल्टो के धक्के से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल
तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी की पत्नी हसीन एक बार फिर सुर्खियों में क्यों है?