Breaking

आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला शुरू

आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• •कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी एक साथ-आमजन इसका लाभ अवश्य उठायें
• •स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों में आएगी जागरूकता

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिले सभी प्रखंडों में 18 से 22 अप्रैल के बीच एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को मेले का आयोजन जिले के जलालपुर, अमनौर समेत अन्य प्रखंडों मे हुआ। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कई बीमारियों, विशेष रूप से गैर-संचारी रोग या जीवनशैली संबंधी विकारों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और कैंसर को स्वस्थ जीवनशैली और प्रारंभिक पहचान और उपचार की शुरुआत से किसी व्यक्ति में असंसूचित बीमारियों से उत्पन्न होने वाली जटिलताओं को रोका जा सकता है। इन स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की सुविधाएं स्टॉल लगाकर प्रदान की जा रही हैं। स्वास्थ्य मेले में दांत, आँख एवं कानों की जांच के लिए सुविधाएं निपुण चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाएगी। वहीं गंभीर बीमारियों यथा एड्स, कैंसर आदि के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य मेले में आये लोगों को कई प्रकार की जांच की भी मुफ्त सुविधा उपलब्ध रहेगी।

स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों में आएगी जागरूकता:
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविन्द कुमार ने बताया सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन में स्वास्थ्य शिक्षा और स्वस्थ जीवनशैली के साथ-साथ रोगों का शीघ्र पता लगाने और उपचार की सुविधा और जानकारी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यहाँ, ईसीजी और एक्स-रे सहित 165 नैदानिक सेवाएं और विभिन्न बीमारियों के लिए 170 से अधिक दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप अपने परिवार सहित इन स्वास्थ्य मेलों में आएं और इसे सफल बनायें ।
मरीजों को डिजिटल हेल्थ आईडी उपलब्ध करायी जाएगी:
विभिन्न तरह के संचारी व गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर लोगों को सजग बनाना मेला का मुख्य उद्देश्य है। मरीजों को डिजिटल हेल्थ आईडी उपलब्ध करायी जाएगी। इसके आधार पर वे देश में कहीं भी अपना उपचार आसानी से करा सकेंगे। मेला में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, ओरल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग कर मरीजों को जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करायी जायेगी। टेली कंस्लटेशन के जरिये विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज की सुविधा, बेहतर स्वास्थ्य के लिये योगा, मेडिटेशन से संबंधित जानकारी देते हुए लोगों को इसे नियमित रूप से अपने जीवन में शामिल करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।

स्वास्थ्य मेलों में उपलब्ध सेवाएं:

•आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा- आई-डी) बनाए जाने का प्रावधान
•आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाए जाने का प्रावधान
•मधुमेह की जांच, उपचार और रेफरल
•मौखिक कैंसर की जांच, उपचार और रेफरल
•उच्च-रक्तचाप की जांच, उपचार और रेफरल
•मुफ्त दवाएं और नैदानिक सेवाएं
योग, जुंबा, ध्यान और स्वास्थ्य परामर्श
•टेली-कंसल्टेशन
•आयुष सेवाएं- आयुर्वेद, योग, यूनानी और होम्योपैथी
•प्रसूति, स्त्री रोग और बाल स्वास्थ्य देखभाल
•माँ और बच्चे का टीकाकरण
•परिवार नियोजन परामर्श और गर्भ निरोध उपायों का प्रावधान
•संचारी रोगों के लिए उपचार
•मलेरिया; क्षय रोग और कुष्ठ रोग
मोतियाबिंद सहित आंखों की जांच
•विशेषज्ञ सेवाएं- कार्डियोलॉजी, अस्थमा, दंत चिकित्सा, कान, नाक, गला (ईएनटी) और त्वचा की जाँच
•आरटीआई/एसटीआई की जाँच और उपचार
•एचआईवी/एड्स की जाँच और परामर्श
•रक्तदान और अंगदान के लिए पंजीकरण
•जीवनशैली और आहार परामर्श
•खाद्य सुरक्षा मैजिक बॉक्स का उपयोग करके खाद्य अपमिश्रण के लिए परीक्षण
•पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत ई-कार्ड मौके पर दिया जायगा।

यह भी पढ़े

स्वास्थ्य मेला का आगाज: ग्रामीणों को मिली जांच व इलाज सुविधा

आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

चिकित्सकों का प्रशिक्षण जारी, इमरजेंसी में आये मरीजों को मिलेगा लाभ

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक “सिड्बी “ने उपलब्ध कराया जिम उपकरण  

Leave a Reply

error: Content is protected !!