स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

-ग्रामीणों को मिली विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच व इलाज की सुविधा

-22 तक अलग अलग प्रखंडों में एक दिवसीय मेला का होगा आयोजन

श्रीनारद मीडिया, गया (बिहार):

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को जिला के कई प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिले के डोभी, टनकुप्पा, डुमरिया, वजीरगंज, खिजरसराय व अन्य प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराते हुए उनका नि:शुल्क जांच कर आवश्यक दवाइयां दी गयी। स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार के काउंटर बनाये गये हैं। इनमें प्रसव पूर्व जांच, परिवार नियोजन परामर्श, नियमित टीकाकरण व कोविड जांच एवं टीकाकरण सहित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना सहायता केंद्र, टीबी जांच, गैर संचारी रोग परामर्श तथा दवा वितरण आदि के लिए काउंटर बनाये गये थे। जिला के सभी प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन 22 अप्रैल तक किया जायेगा।

स्वास्थ्य मेला में जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा:
​विभिन्न प्रखंडों में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासन तथा स्वासथ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। इस क्रम में डोभी में विधायक मंजू अग्रवाल तथा जिला वेक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक द्वारा किया गया। विधायक ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को ऐसे कार्यक्रम के आयोजन में शामिल करना सराहनीय है। स्वास्थ्य मेला के माध्यम से क्षेत्र के निवासियों को आवश्यक स्वास्थ्य जांच व परामर्श की जानकारी मिल सकेगी। इस तरह के मेला के आयोजन से लोगों में बीमारियों के बारे में जागरूक करने में मदद मिलेगी। साथ ही डायबिटीज, ब्लडप्रेशर व अन्य गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिग कर मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया जाना स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनायेगा। टेली कंस्लटेशन के जरिये विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज की सुविधा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करता है। डॉ एमई हक ने कहा कि स्वास्थ्य मेला से ग्रामीणों को जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया मेला का निरीक्षण:
जिला के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों में आयोजित स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण किया.। खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य मेला में सिविल सर्जन डॉ कमल किशोर राय तथा संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज सिंह ने विभिन्न काउंटरों का मुआयना किया। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ फिरोज अहमद ने वजीरगंज प्रखंड के जमुआमा में आयोजित स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण किया।

जांच व परामर्श के लिए लोगों की उमड़ी भीड़:
स्वास्थ्य मेला में बनाये गये काउंटरों पर जांच व परामर्श के लिए महिलाओं व पुरुषों की अच्छी खासी संख्या देखी गयी। ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को जांच के साथ आवश्यक दवाइयां भी दी गयी।

यह भी पढ़े

बोलेरो से चार बकरियां  चुरा ले गए चोर

मशरक की खबरें ः   दलित टोला की महिलाओं ने सड़क निर्माण को दबंगों द्वारा रोकने पर प्रशासन से की शिकायत , मांगा न्याय

आधी रात को धमाके साथ उड़ गया मकान, डॉक्टर की मौत, पत्नी हुई घायल.

Leave a Reply

error: Content is protected !!