राजेश प्रसाद पान (तांती) समाज के बनाए गए पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
आई पी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्षअखिल भारतीय पान महासंघ,प्रदेश अध्यक्ष राम शकल दास जी के सहमति से पान (तांती) समाज की जागरूकता एवं सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत एक सामाजिक बैठक कर माँझी प्रखंड के सरयू पार निवासी माँझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार प्रसाद को प्रदेश अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ के पद पर नामित किया गया।
पान समाज के प्रदेश के नेतृत्व का पद मिलते ही राजेश कुमार प्रसाद ने कहा की वरीय अधिकारियों द्वारा मिली जिम्मेवारियों का हम ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे उन्होंने कहा की प्रदेश में पान जाति समाज की वर्तमान परिपेक्ष्य में आ रही चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जायेगा तथा अपने हक अधिकार के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरतों पर बल दिया जायेगा।
उन्होंने सभी स्वाजातियों का समर्थन करते हुए संगठन के साथ सदैव साथ रहने की बात कही। प्रदेश का नेतृत्व का पद मिलते ही लोगों ने राजेश कुमार प्रसाद का फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर राम इकबाल साहनी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर में ऑर्केस्ट्रा संचालक की मौत ; तीन घायल
बिहार में अब बदल गया जमीन रजिस्ट्री का नियम, अब यह दस्तावेज कर लें तैयार नहीं तो फंस जाइएगा