Breaking

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया डायलिसिस केंद्र का शुभारंभ

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया डायलिसिस केंद्र का शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टी एन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल और लायंस क्लब सीवान के सौजन्य से निर्मित डायलिसिस केंद्र आया अस्तित्व में

किफायती दर पर गुणवत्तापूर्ण डायलिसिस सुविधा का लाभ मिलेगा नगरवासियों को

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान नगर में किफायती दर पर गुणवत्तापूर्ण डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था चकिया रोड स्थित टी एन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल और लायंस क्लब, सीवान के सौजन्य से हो गई है । टी एन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल स्थित डायलिसिस सेंटर का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने शनिवार को किया।

इस अवसर पर माननीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, जदयू नेता विकास सिंह जीशू, लायंस क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर एमडी शादाब, जोन चेयरपर्सन रुपेश कुमार, प्रेसिडेंट विकास सोमानी सचिव डॉक्टर शबीना जावेद, कोषाध्यक्ष रंजन दास, डॉक्टर रामेश्वर कुमार,डॉक्टर के एहतेशाम, पीआरओ डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, जमशेद अली, डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र, कबीर अहमद सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। आगत अतिथियों का स्वागत टी एन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सौरभ सिंह, डॉक्टर ऋचा सिंह ने किया।

उद्घाटन के समय शिलापट्ट का अनावरण करते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आरोग्य की बेहतरी के लिए किया जाने वाला हर प्रयास प्रशंसनीय है। टी एन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल और लायंस क्लब के सौजन्य से निर्मित यह डायलिसिस सेंटर सीवान के लोगों के लिए निश्चित तौर पर लाभदायक साबित हो ऐसी मेरी कामना है ।

इस अवसर पर दरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह व्यास ने कहा कि किफायती दर पर डायलिसिस सेवा उपलब्ध कराने का यह प्रयास सराहनीय है। जद यू नेता विकास कुमार सिंह जीशू ने कहा कि यह डायलिसिस सेवा पीड़ित मानवता की सेवा में कारगर भूमिका निभाए ऐसी कामना है। इस अवसर पर आगत अतिथियों का शॉल और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!