स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़हरिया में किया तीन उप स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को सीवान के बड़हरिया प्रखंड की रसूलपुर पंचायत के शेखपुरा, सुंदरपुर के सुंदरी और पड़रौना खुर्द में स्वास्थ्य उपकेंद्रों का उद्घाटन किया है। हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों के आम आदमी और गरीब आदमी के घर तक स्वास्थ्य सुविधा सहजता से उपलब्ध हो। इसी के तहत जगह-जगह पर स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे है। सैकड़ों प्रकार की सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कुल 116 प्रकार की दवाइयां अस्पताल के सबसे छोटे इकाई में भी रखी गई है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की ग्रामीण और छोटे स्वास्थ्य केंद्र को टेलीमेडिस से जोड़ा गया है। जूनियर डॉक्टर टेलीमेडिसीन के जरिए सीनियर डॉक्टर से राय लेकर उपचार कर सकेंगे। सभी स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है।
इस पूरे कार्यक्रम में सीवान के सांसदपति पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, गोरेयाकोठी के विधायक देवेशकांत सिंह,दरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह,बीजेपी के प्रदेश मंत्री नंदप्रसाद चौहान, जदयू नेता इंद्रदेव सिंह पटेल, बीजेपी जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, जदयू नेता नागेंद्र सिंह, बीजेपी नेता धर्मेंद सिंह पटेल, प्रो अभिमन्यु सिंह,हरेंद्र कुशवाहा, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय,अनुरंजन मिश्र, बाल्मीकि कुमार अश्विनी, हरेराम यादव,
अरविंद श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार,उमाशंकर साह, अमीरुल्लाह सैफी,भोलू तिवारी, विद्या प्रसाद, गौतम कुशवाहा सहित अन्य स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
वहीं तरवारा से बड़हरिया पहुंचने के क्रम में बीच-बीच में रोककर फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान हरदोबारा, शिवधारी मोड़, सदरपुर आदि गांवों में एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा मंगल पांडेय का भव्य स्वागत किया गया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : पोखरा में डूबने से बच्चें की मौत
राम जानकी पथ के निर्माण से इलाके में आएंगी समृद्धि,सीओ ने किया निरीक्षण
पुलवामा शहीद जवानों का शहादत दिवस के अवसर पर निकल गया कैंडल मार्च
मशरक में अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन घायल