स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला
श्रीनारद मीडिया, समरेन्द्र ओझा, पचरूखी /सीवान (बिहार):
बिहार का स्वास्थ्य विभाग सबसे बुरी स्थिति में है पूरे बिहार का एक ही हाल है।इतने कम समय में ही स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है।महामारी को ध्यान में रख कर पहले से ही तैयारी करनी थी । यह
बातें जनता दल यूनाइटेड बिहार के कददावर नेता विवेक शुक्ला ने कहीं। श्री शुक्ला ने यह भी कहा कि सिवान सहित इससे जुड़े अन्य इलाकों की स्थिति बहुत बुरी है।स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। अपने ही गठबंधन के मंत्री पर सवाल उठाते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि माननीय मंत्री जी को जिले पर ध्यान देना चाहिए। गुठनी सहित कई स्वास्थ्य केंद्र पर एक ही व्यक्ति सब कुछ संभाल रहा।स्वस्थ व्यक्ति भी अस्वस्थ हो जाएगा।अब भी समय है इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिती इससे भी बदतर होगी।उन्होंने सिवान जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी नियमो का पालन करें व ज्यादा जरूरी नही होने पर अस्पताल का रुख नही करें।घर मे रहकर ही बीमारी का इलाज करवाएं ज्यादा डॉक्टर से टेलीफोनिक सलाह से जब जरूरी हो तभी अस्पताल जाएं।उन्होंने कहा कि हप्ता दस दिन अगर हो सके तो भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। उन्होंने
सीवानवासियों से यह भी कहा कि सिर्फ सरकार को ही दोष नही दे स्वयं की आदतें बदलने की कोशिश करें और जिससे जो हो सकता हो पीड़ितों की मदद करें।
यह भी पढ़े
कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.
बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.
वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन
पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार
सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन