कोरोना काल के बाद स्वस्थ्य सेवा आने लगा है ट्रैक पर
अस्पताल में मरीजों को भीड़ जुटने लगी है , भीड़ में सोशल डी का नहीं हो रहा पालन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
लंबे समय तक कोरोना के कारण रहे लॉक डा उन में आऊट डोर में मरीजों के नहीं पहुंचने तथा
आपरेशन कार्य बाधित होने से अस्पताल परिसर सुना रहता था ।जो अब धीरे धीरे ट्रैक पर लौट
रहा है । सी एच सी में अब आऊट डोर , बंध्याकरण , ए एन सी की जांच आदि काम गति पकड़ने
लगा है । शुक्रवार को आऊट डोर में प्रसिद्ध हड्डी नस रोग के विशेषज्ञ डॉ आर के एन सहाय की डयूटी होने के कारण भारी संख्या में मरीजों की उपस्थिति रही । अस्पताल परिसर मरीजों के भीड़ से भरा पड़ा देखा गया । भीड़ के कारण अस्पताल परिसर के बाहरी भाग में सोशल डी का
पालन कोई नहीं करते देखा गया ।
महीना का 9 तारीख होने के कारण ए एन सी ( गर्भवती ) महिलाओं का जांच कराने को ले काफी भीड़ जमा हो गई थी । गर्भवती महिलाओं का इस बार इस अस्पताल में पहली बार महिला चिकित्सक डॉ रूपाली रस्तोगी द्वारा जांच किए जाने से महिलाओं में काफी खुशी देखी
गई । कुछ महिलाएं आपस में बात करते सुनी गई कि महिला चिकित्सक होने आज अपनी सारी
समस्या खुल कर बताने का अवसर मिला है । लगभग एक सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं का
जांच किया गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन , ब्लड सुगर , हेपटाइटिस बी , एच आई वी , युरिन एलबोमी न , ब्लड
प्रेसर , वजन , गर्भावस्था में पल रहा बच्चा का साउंड , गर्भाशय आदि की जांच की गई । जांच की जाने वाली सभी महिलाओ का सबसे पहले कोविड जांच की गई ।
यह भी पढ़े
सीवान में दिनदहाड़े अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर किया हत्या
क्या मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं बल्कि उसमें सुधार किया है?
मशरक पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
टाइम मैगजीन ने ‘प्यासा’ और ‘कागज के फूल’ को 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में किया शामिल.