कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वास्थ्य टीम ने कैंप लगा 23 छात्राओं का किया कोविड जांच
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मध्य विद्यालय हिलसड के परिसर में अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर सी एच सी के आर बी एस की जांच
टीम कैंप लगाकर विद्यालय के 23 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की । जांच टीम ने 21 छात्राओं एवं 1 वार्डन तथा एक रसोइया का एंटी जेन किट से कोविड जांच किया । कोवीड लैब टेक्नीशियन विनय पांडेय द्वारा एंटी जेन जांच किया गया । जिसमे सभी नेगेटिव पाए गए ।
जांच टीम में आर बी एस के चिकित्सक डॉ वरुण कुमार , डॉ क्लामुद्दीन , काउंसलर शुभम कुमार , लैब टेक्नीशियन विनय पांडेय , स्वास्थ्य कर्मी गोलू कुमार शामिल थे । डॉ वरुण ने बताया कि विद्यालय की सभी छात्राओं को सर्दी जुकाम की शिकायत मिलने की बात बताई । उन्होंने कहा कि सभी छात्राएं एवं शिक्षिका स्वास्थ्य है । सभी को दवा डी दिया गया है ।
जांच की गई छात्राओं में सकीना खातून , मनीषा खातून , रेशमा खातून , गायत्री कुमारी , आनंदी कुमारी , नेहा कुमारी , नंदनी कुमारी , गूंजा कुमारी , खुशबू खातून , सरिता कुमारी , अंजली कुमारी , साहिना खातून , मदीना खातून आदि शामिल है ।
ज्ञात हो कि 22 मार्च के शाम वार्डन नीपू कुमारी ने 15 छात्राओं के स्वास्थ्य खराब होने पर
सी एच सी में लेकर पहुंची ।
वार्डन नीपु कुमारी ने बताया कि दो छात्राओं ऋतु कुमारी एवं राजनी कुमारी को लगातार खांसी एवं बुखार की शिकायत मिलने पर जांच कराया गया । जिसमे उनको टी बी की शिकायत निकली । इसकी सूचना मिलने पर दोनो के अभिभावक घर लेकर चले गए है ।
यह भी पढ़े
भारतीय संस्कृति के पर्याय थे महेंद्र कुमार
मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता-राहुल गाँधी
रघुनाथपुर में स्टेट बैंक के CSP का हुआ उद्घाटन
महेंद्र कुमार जन्म शताब्दी समारोह सह विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर में स्टेट बैंक के CSP का हुआ उद्घाटन