बाइक चुराकर भाग रहे अपराधियों का स्वास्थ्य कर्मी ने किया पीछा, तो दाग दी सीने में गोली

बाइक चुराकर भाग रहे अपराधियों का स्वास्थ्य कर्मी ने किया पीछा, तो दाग दी सीने में गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के रोहतास में बेलगाम हो चुके अपराधियों का आतंक थम नहीं रहा है. ताजा मामला जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक चोरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार की रात बाइक चोर एक घर में घुसे और बाइक चुराकर भाग रहे थे. स्वास्थ्यकर्मी की गोली मारकर हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक शिवसागर थाना क्षेत्र के अऊंआ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वास्थ विभाग के एक कर्मी भानु प्रताप की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक कैमूर जिला के कुदरा थाना के सकरी गांव के चितरंजन सिंह का पुत्र था.

वे कैमूर जिला भभुआ में स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस कंट्रोलर ऑफिसर के पद पर तैनात थे.बाइकर्स गैंग की करतूत:घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बीती रात कैमूर के सकरी गांव में भानु प्रताप के घर से कुछ लोग बाइक चुराकर भागने लगे. यह देखकर वह अपनी कार निकाल कर कार से ही बाइक चोर का पीछा करने लगे. बाइक का पीछा करते-करते वे लोग कैमूर जिला से रोहतास जिला में चले आए.

 

पीछा करने के दौरान फायरिंग: शिवसागर के अऊंआ के पास पीछा करते-करते भानु प्रताप ने बाइक चोरों को रोकने का प्रयास किया, तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. भानु प्रताप को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही भानु प्रताप की मौत हो गई. साथ में परिवार के एक अन्य युवक पर भी फायरिंग की गई.प्रत्यक्षदर्शी का बयान:वारदात के दौरान साथ रहे मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि इस दौरान आसपास के थाना को लगातार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका. मेरे भाई को सीने में गोली मारी गई. फिर मेरे पास अपराधी आए और बोले तुमको भी बताते हैं. मेरे पास भी फायरिंग किया लेकिन निशाना चूक गया.

 

मैंने देखा कि दो लोग बाइक चुराकर भाग रहे हैं. मैंने अपने भईया को फोन किया और हमने कार से अपराधियों का पीछा किया. कार से हमने बाइक को टक्कर मारी. दोनों अपराधी गिर गए. भईया कार से बाहर जाकर उनको रोकने लगे. इसी बीच एक अपराधी ने भईया को गोली मार दी.”- अमन कुमार, मृतक का चचेरा भाईपुलिस कर रही जांच: वही घटना की जानकारी मिलने के बाद शिवसागर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम सासाराम के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष राकेश गोसाईं ने बताया कि मामले में अनुसंधान की जा रही है. हालांकि थानाध्यक्ष मीडिया के सवालों से बचते दिखे.”मामले का अनुसंधान जारी है. जांच के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.राजेश गोसाईं, थानाध्यक्ष, शिवसागर

यह भी पढ़ें

पीके पर केंद्रीय मंत्री मांझी का बड़ा आरोप, एक एक लाख का प्रलोभन देकर वोट मांग रहे प्रशांत किशोर

सीवान और पटना होकर रांची के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन एक नवम्बर से गोरखपुर से 

20 हजार रुपए के इनामी बदमाश ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

ड्यूटी से गायब 7 दारोगा निलंबित, 1 सिपाही बर्खास्त, दिवाली से पहले बड़ा एक्शन

20 हजार रुपए के इनामी बदमाश ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

  सारण  की खबरें :   पुलिस  ने विशेष अभियान चला  66 अभियुक्तों को किया  गिरफ्तार 

सिसवन की खबरें : पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

Leave a Reply

error: Content is protected !!