सांसद महोदय से मिलकर सुनाई अपनी व्यथा
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
महाराजगंज प्रखंड के पोखरा गांव के जितेंद्र प्रसाद के पुत्र शम्भू प्रसाद ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सारण के जलालपुर स्थित उनके गांव पहुंचकर अपनी व्यथा सुनायी। शंभू प्रसाद ने दुबई के फोर एसकोयर कंपनी में डेढ़ साल काम किया था। लेकिन कंपनी ने तीन माह का मानदेय नहीं दिया है। जबकि कंपनी ने दो साल के वीजा पर टैक्निकल काम के लिए शम्भू प्रसाद को बुलाया था। शम्भू प्रसाद अपने भाई की शादी में कंपनी से छुट्टी लेकर अपने घर पोखरा आया।
उसके बाद कोरोना के चलते लागू लाॅकडाउन में फ्लाईट बंद होने के कारण न तो कंपनी उसे काम पर वापस ही बुलाया और न तो उसके मजदूरी का बकाया तीन माह का पैसे ही भेजा। जबकि शम्भु प्रसाद ने कंपनी के मैनेजर से मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क साधते रहा।आज कल करते करते उसकी मजदूरी का पैसा कंपनी ने नहीं दिया।
चार दिनों पहले उन्होंने अपने गांव पोखरा के निवासी और भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह से सम्पर्क किया। उन्होंने इसके लिए बीजेडी सांसद, महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मिलने का फैसला लिया।
रविवार को उन्होंने भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह के साथ जलालपुर जाकर सांसद श्री सिग्रीवाल से मिलकर अपनी समस्या को रखा। भारत सरकार के विदेश मंत्री के नाम शंभू प्रसाद द्वारा लिखे आवेदन को समर्पित किया।
उन्होंने अपने बकाये मानदेय के भुगतान कराने हेतु विदेश मंत्री जी और सांसद जी गुहार लगायी। शम्भू प्रसाद ने भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह को लेकर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से उनके निवास सारण जिले के जलालपुर जनता दरबार में जाकर मिलकर अपने व्यथा सुनायी।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः प्रखड में फिर पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले, प्रशासन अलर्ट
बीडीओ ने नवनिर्वाचित मुखिया के साथ बैठक कर पंचायत के विकास योजनाओं की जानकारी दी
सोनल चौहान की फोटोज़ में आया बोल्ड लुक सामने.
बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों से ऑन द स्पॉट वसूले गए फाइन