कलयुग में श्रीमदभागवत कथा श्रवण ही मुक्ति का आधार : पंडित मदनजी परासर
श्रीनारद मीडिय, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के बेलाव पंचायत के नेतवार गांव में श्रीमदभागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। श्रीमदभागवत कथा वाचक पंडित मदन जी परासर ने कहा कि हमेशा संतों का संगत करना चाहिए क्योंकि सत्संग से बुद्धि कभी भी भ्रष्ट नही होगा।
कहां गया है बिनु सत्संग विवेक ना होई राम कृपा बिनु सुलभ ना सोई। श्री परासर ने कहा कि कलयुग में श्रीमदभागवत कथा के श्रवण ही मनुष्य का आधार है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जागृति वेलफेयर ट्रस्ट के सभी सदस्यों के द्वरा भरपूर सहयोग मिल रहा रहा है ।
कथा में स्थानीय मुखिया उत्तम कुमार गोड, कॉपरेटिव के डायरेक्टर पति ह्यनन्द पाण्डेय, ट्रस्ट के अध्यक्ष बाल्मीकि कुशवाहा ने कहा कि कथा के आयोजन में समाज में सात्विक ज्ञान बढ़ेगा । महायज्ञ के आचार्य पंडित अजनाभ कुमार पांडेय है।
यह भी पढ़े
24 फरवरी को होने वाले महासंग्राम रैली को सफल बनाने को लेकर लोहार समाज हुए एकजुट
बिहार के सीवान में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका,क्यों?
दसवीं वर्ग में अध्यनरत विधार्थियों को एक कार्यक्रम आयोजित कर दी गई विदाई
न्यू विजन क्लासेस में विदाई समारोह आयोजित