भाभी के भाई पर आया दिल, परिवार से बगावत, भागकर की शादी, लव स्टोरी का हुआ खौफनाक अंत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नालंदा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र केशोपुर गांव की है. इस घटना के बाद आक्रोशि परिजनों ने ससुराल पक्ष पर संगीन आरोप लगाए हैं और गला दबाकर हत्या करने की बात कही है. मृतका की पहचान तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी शंकर कुमार की (18) वर्षीया पत्नी अंजली कुमारी के रूप में की गई है.
इस घटना के बाद मृतका के मायके वाले गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचे जहां परिजन ससुराल के परिवार पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बारे में जहानाबाद जिला के काको पाली निवासी मृतका के पिता रामबाबू मिस्त्री ने बताया कि एक साल पूर्व उनकी बेटी अंजली कुमारी ने शंकर कुमार से भागकर अपने चचेरे भाई के साले के साथ शादी रचाई थी.
इसमें उसके चचेरे भाई समेत गोतिया का भी सहयोग था. उसके बाद से शंकर कुमार और उसका परिवार दो लाख रुपए की डिमांड कर रहा था.मृतका के पिता ने बताया कि पैसे नहीं देने पर गला दबाकर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई.
घटना के बाद दामाद ने ही फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सभी लोग बेटी के ससुराल पहुंचे जहां देखा कि शव बेड पर पड़ा हुआ हैं और गले पर काला निशान है और ससुराल के सभी सदस्य फरार हैं. मायके वालों ने बताया कि युवक फर्नीचर बनाने का काम करता है. वह दुकान खोलने के लिए दो लाख रुपए की मांग कर रहा था. चार दिन पूर्व भी उसने फोन कर पैसे की मांग की थी.पैसे और सामान नहीं देने के कारण उसने गला घोंटकर अंजली की हत्या कर दी.
इस घटना में युवक समेत उसका पूरा परिवार शामिल है, ऐसा मृतका के पिता का आरोप है. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मायके वाले दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. इस केस में पुलिस ने आरोपी पति शंकर को हिरासत में ले लिया है एवं पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़े
बेगूसराय में दारोगा की पिटाई मामले में दो गिरफ्तार:शराब के नशे में किया था हमला
ऑनलाइन WFH के नाम पर करते थे ठगी, दिल्ली की साइबर पुलिस ने ऐसे किया गैंग का पर्दाफाश
लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खगडिया में मिनीगन फैक्टरी का हुआ उद्भेदन
सिधवलिया की खबरें : भारत सुगर मिल्स ने पेराई सत्र का किया समापन
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी सातवीं उम्मीदवार सूची जारी की।
शंकराचार्य जी का संकल्प पूर्ण होने से प्रफुल्लित भक्तों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
भारत निर्वाचन आयोग से संबद्ध विभिन्न मुद्दे क्या हैं?
लोकसभा चुनाव में पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटा