केदारनाथ पांडेय को इस्लामिया महाविद्यालय में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित शोक सभा में
विधान परिषद के सदस्य तथा निवेदन समिति के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने कहा कि पांडेय जी शिक्षा जगत में सुधार के लिए आजीवन लड़ते रहे । उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी । जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय को हरदम उनका स्नेह और दुलार मिलता था ।
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे ने कहा कि पांडेय जी दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करते थे । महाविद्यालय शासी निकाय के सदस्य तारिक जफ़र गनी ने कहा कि उनके नहीं रहने से महाविद्यालय परिवार शोक संतप्त है ।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मो इकबाल जावेद , प्रो. नाहिदा खातून , प्रो. अशोक प्रियंवद , प्रो. जीतेन्द्र वर्मा , प्रो. सैफुल अहद , प्रो. जफ़र इकबाल , प्रो . विवेकानंद पांडेय , प्रो. इल्म आदि ने अपनी संवेदना व्यक्त की ।
शोक सभा का संचालन प्रो. जीतेन्द्र वर्मा ने किया ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर दक्षिण टोला में दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई पूजा अर्चना
बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी हुए साइबर फ्रॉड के शिकार,कैसे?
पीएम मोदी जवानों के साथ क्यों मनाते हैं दिवाली ?
चक्रवात सितरंग ले रहा विकराल रूप, कहां पहुंचा तूफान, कब और कहां टकराएगा?
आपके बीच आकर मेरी दिवाली की मिठास बढ़ जाती है-पीएम मोदी
शिक्षक से सदन तक सुशोभित करने वाले विद्वान विधान पार्षद शिक्षकों के मसीहा अब नहीं रहे
ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री