बिहार में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से भारी तबाही, उनसठ लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
बिहार में बीते दिनों आई तेज आंधी, मूसलधार बारिश और आसमानी बिजली गिरने से राज्य में भारी तबाही मच गई है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 59 लोगों की जान चली गई है। नालंदा, सिवान, भोजपुर, गोपालगंज और बेगूसराय सहित कई जिलों में भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं।
भोजपुर जिले में मां-बेटे समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। कई जगहों पर पेड़, दीवारें और कर्कट की छतें गिरने से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई परिवार बेघर हो गए हैं।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, बिजली गिरने की घटनाओं में अकेले 30 से अधिक मौतें हुई हैं। इसके अलावा फसलों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। खेतों में खड़ी फसलें आंधी और बारिश के कारण नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें।
यह घटना एक बार फिर से हमें प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सजग रहने की चेतावनी देती है।