बिहार में 17 सितंबर तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजित चौरसिया, स्टेट डेस्क :
बिहार में मौसम का बदलाव जारी है. राज्य में मानसून कमजोर पड़ने के बाद भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. इस बीच, पटना मौसम विभाग ने बिहार में अगले पांच दिन यानी 17 सितंबर तक के लिए बारिश अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में ठीक-ठाक बारिश देखने को मिल सकती है. दरअसल, बिहार में निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र उत्तर से दक्षिण की तरफ शिफ्ट हो रहा है. ऐसे में सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज में 13 सितंबर से 17 सितंबर तक भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में भी पाच दिनों तक भारी बारिश के आसार है.
जारीमौसम विभाग ने आसमानी बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. इस अलर्ट के चलते मौसम विभाग ने लोगों सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. जारी अलर्ट में कहा गया है कि यदि आप खुले में हों तो शीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खम्भे से दूर रहें.
यह भी पढ़े
हिमाचल : भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित 4 लोग जिंदा जले
वाराणसी में 19 सितम्बर को समाजवादी पार्टी करेगी विशाल व्यापारी सम्मेलन – प्रदीप जायसवाल
वाराणसी में बदलेगा सर्किट हाउस का स्वरूप, 18 करोड़ के बजट में 4 मंजिला बिल्डिंग बनेंगे व 36 कमरे
बिहार के दो सांसदों पर दिल्ली के थाने में केस