बिहार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस महकमें में भारी फेरबदल
172 डीएसपी समेत 194 पुलिस अफसर इधर से उधर किए गए
22 आईपीएस अफसरों को भी मिली नई जिम्मेदारी
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस महकमें में भारी फेरबदल किया गया है। 172 डीएसपी समेत 194 पुलिस अफसर इधर से उधर किए गए हैं। 22 आईपीएस अफसरों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के पद पर तैनात बिहार पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी।डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नालंदा संजय कुमार को डीएसपी (विधि-व्यवस्था) पटना, ट्रेनी डीएसपी रहे प्रदीप कुमार को एसडीपीओ राजगीर, ट्रेनी डीएसपी राहुल सिंह को एसडीपीओ पीरो, डीएसपी विशेष शाखा विनोद कुमार राउत को एसडीपीओ सासाराम, एसडीपीओ अरवल शशिभूषण सिंह को एसडीपीओ बिक्रमगंज, डीएसपी बीएसएपी फैज अहमद खान को एसडीपीओ मोहनियां, डीएसपी (मुख्यालय-1) सीतामढ़ी पारस नाथ साहू को गया का टाउन डीएसपी, ट्रेनी डीएसपी गुलशन कुमार को एसडीपीओ टेकारी, ट्रेनी डीएसपी गौतम शरण ओमी को एसडीपीओ औरंगाबाद, ट्रेनी डीएसपी अभिषेक आनंद को डीएसपी (पश्चिमी) मुजफ्फरपुर, डीएसपी निगरानी सत्यनारायण राम को एसडीपीओ रामनगर, डीएसपी (मुख्यालय) अरवल कृष्ण नंदन कुमार एसडीपीओ दरभंगा सदर, ट्रेनी डीएसपी कुमार सुमित को
एसडीपीओ बेनीपुर, ट्रेनी डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी को एसडीपीओ बिरौल, ट्रेनी डीएसपी राजीव कुमार को एसडीपीओ मधुबनी सदर, एसडीपीओ मनिहारी शहबान हबीब फाखरी को एसडीपीओ समस्तीपुर सदर, डीएसपी (मुख्यालय) भागलपुर ओम प्रकाश अरूण को एसडीपीओ पटोरी, डीएसपी निगरानी सुरेन्द्र कुमार सरोज को एसडीपीओ पूर्णियां सदर, ट्रेनी डीएसपी आदित्य कुमार को एसडीपीओ वायसी, डीएसपी बीएसएपी-15 कृपा शंकर आजाद को एसडीपीओ बनमंखी, रेल डीएसपी पटना मनोज कुमार को एसडीपीओ मनिहारी, ट्रेनी डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा को एसडीपीओ वीरपुर, ट्रेनी डीएसपी गौरव कुमार को डीएसपी (विधि-व्यवस्था) भागलपुर, डीएसपी विशेष शाखा रवि शंकर प्रसाद को एसडीपीओ झाझा, ट्रेनी डीएसपी कल्याण आनंद को एसडीपीओ शेखपुरा, ट्रेनी डीएसपी अमित कुमार को
एसडीपीओ बेगूसराय सदर, ट्रेनी डीएसपी चंदन कुमार को एसडीपीओ बखरी, ट्रेनी डीएसपी राजेश कुमार को एसडीपीओ सिकरहना, एसडीपीओ बखरी ओम प्रकाश को एसडीपीओ कटिहार सदर, हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात डीएसपी संजीव कुमार को एसडीपीओ गोपालगंज सदर और ट्रेनी डीएसपी शिवानंद सिंह को एसडीपीओ कहलगांव के पद पर तैनात किया गया है।ईओयू के एएसपी विश्वजीत दयाल को सीआईडी, पटना के डीएसपी टाउन सुरेश कुमार को डीएसपी पुलिस मुख्यालय, डीएसपी सचिवालय राजेश कुमार सिंह प्रभाकर को एसटीएफ, एसडीपीओ मसौढ़ी सोनू कुमार राय को एसटीएफ, एसडीपीओ राजगीर सोमनाथ प्रसाद को डीएसपी (प्रशासन) डीआईजी ऑफिस, मुंगेर, पटना के डीएसपी रेल राजेश वर्णवाल को उच्च न्यायालय सुरक्षा, डीएसपी एसवीयू शंकर कुमार झा को बीएसएपी-12, एसडीपीओ डुमरांव कृष्ण कुमार सिंह को सीआईडी, एसडीपीओ पीरो अशोक कुमार आजाद को स्वाभिमान बटालियन, एसडीपीओ बिक्रमगंज राज कुमार को बीएसएपी-12, एसडीपीओ मोहनियां रघुनाथ सिंह को
विशेष शाखा, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) गया संजीत कुमार प्रभात को बीएसएपी-4, गया के टाउन डीएसपी राज कुमार साह को बीएसएपी-15, एसडीपीओ टेकारी नागेन्द्र सिंह को सीआईडी, एसडीपीओ रामनगर अर्जुन लाल को सीआईडी, एसडीपीओ सदर दरभंगा अनोज कुमार को विशेष शाखा, एसडीपीओ बेनीपुर उमेश्वर चौधरी को डीएसपी (प्रशासन) रेंज आईजी कार्यालय मुजफ्फरपुर, बिरौल के एसडीपीओ दिलीप कुमार झा को बीएसएपी-15, मधुबनी सदर की एसडीपीओ कामिनी बाला को स्वाभिमान बीएसएपी, एसडीपीओ सदर समस्तीपुर प्रितीश कुमार को डीएसपी (प्रशासन) रेंज डीआईजी कार्यालय बेगूसराय, एसडीपीओ पटोरी विजय कुमार को बीएसएपी-9, पूर्णियां सदर के एसडीपीओ आनंद कुमार पाण्डेय को विशेष शाखा, वायसी के एसडीपीओ मनोज राम को डीएसपी (प्रशासन) रेंज डीआईजी कार्यालय बेतिया, एसडीपीओ बनमंखी विभाष कुमार को एसटीएफ, वीरपुर के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल को डीएसपी (प्रशासन) रेंज आईजी कार्यालय गया, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) भागलपुर मो. नेसार अहमद साह को सीआईडी, शेखपुरा के एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार सिंह को विशेष शाखा, एसडीपीओ बेगूसरा राजन सिन्हा को पुलिस मुख्यालय, डीएसपी (मुख्यालय-2) बगहा बुंदी मांझी को सीआईडी, एएसपी कैमूर अनंत कुमार राय को बीएसएपी-1, डीएसपी (मुख्यालय-2) सीतामढ़ी राज नारायण सिंह को एमपीटीएस डुमरांव, एएसपी मोतिहारी शौशव यादव को विशेष शाखा, डीएसपी
(मुख्यालय) सारण रहमत अली को एसटीएफ, डीएसपी (मुख्यालय) गोपालगंज संतोष कुमार को सीटीएस नाथनगर, डीएसपी (मुख्यालय) दरभंगा सुधीर कुमार को सीआईडी, डीएसपी (मुख्यालय) समस्तीपुर विजय कुमार सिह को सीआईडी, डीएसपी (मुख्यालय) किशनगंज अजय कुमार झा को विशेष शाखा, डीएसपी (मुख्यालय) बांका असरार अहमद को सीआईडी, डीएसपी (मुख्यालय) जमुई लालबाबू यादव को एसटीएफ, डीएसपी रेल पटना अशोक कुमार दास को एमपीटीसी डुमरांव, डीएसपी रेल मुजफ्फरपुर जितेन्द्र कुमार सिंह को विशेष शाखा, डीएसपी रेल कटिहार आलोक को सीआईडी, डीएसपी रेल कटिहार उपेन्द्र कुमार यादव को बीएसएपी-12, पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे प्रभात भूषण श्रीवास्तव को बीएसएपी-14, पटना के डीएसपी ट्रैफिक मो. अली अंसारी को बीएसएपी-4, अनिल कुमार को डीएसपी ट्रैफिक पटना, एमपीटीसी डुमरांव में तैनात नुरूल हक को सीआईडी, एसडीपीओ कहलगांव रेशु कृष्ण को विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला) सासाराम, एसडीपीओ सिकरहना शिवेन्द्र कुमार भारती को विशेष शाखा, एसडीपीओ कटिहार सदर अमरकांत झा को पुलिस मुख्यालय और एसडीपीओ गोपालगंज सदर नरेश पासवान को विशेष शाखा का डीएसपी नियुक्त किया गया है।
इन ट्रेनी डीएसपी की भी हुई तैनाती
सतीश कुमार को डीएसपी (मुख्यालय) मोतिहारी, राम कृष्णा डीएसपी (मुख्यालय) सीतामढ़ी, साकेत कुमार को डीएसपी (मुख्यालय) कैमूर, अनिल कुमार को डीएसपी (मुख्यालय) नवादा, प्रकाश कुमार को डीएसपी (मुख्यालय) भागलपुर, सौरभ जायसवाल को डीएसपी (मुख्यालय) सारण, राकेश कुमार रंजन को डीएसपी (मुख्यालय-2) सीतामढ़ी, राजेश कुमार को डीएसपी (मुख्यालय-1) रोहतास, अजीत प्रताप सिंह को डीएसपी (मुख्यालय) किशनगंज, अभिलेक सिंह को डीएसपी (मुख्यालय) जमुई, अमित कुमार को डीएसपी (मुख्यालय) दरभंगा,
सुनील कुमार पाण्डेय को डीएसपी (मुख्यालय) नवगछिया, मंगलेश कुमार सिंह को डीएसपी (मुख्यालय) बांका, सरोज कुमार साह को डीएसपी (मुख्यालय-2) रोहतास, नव वैभव को डीएसपी (मुख्यालय) औरंगाबाद, मो. एजाज हफीज मनी को डीएसपी (मुख्यालय) सहरसा, सुबोध कुमार को डीएसपी (मुख्यालय) अररिया, पंकज कुमार को डीएसपी रेल मुजफ्फरपुर, सुशांत कुमार चंचल, प्रशांत कुमार व फिरोज आलम को डीएसपी रेल पटना, कुमार देवेन्द्र को डीएसपी रेल कटिहार, मो. शाहकार खान को डीएसपी रेल सोनपुर, अविनाश कुमार को डीएसपी रेल कटिहार, सुशील कुमार, नवीन कुमार व मनीष आनंद को डीएसपी मद्यनिषेध, कुमार चंदन को डीएसपी ईओयू, संजय कुमार जायसवाल, मो. खुर्शीद आलम, राजीव कुमार सिंह, ज्योति शंकर, विमलेन्दु कुमार गुलशन, गोपाल कृष्ण, अभय कुमार रंजन, जितेश पाण्डेय, आलोक कुमार, नीलाभ कृष्ण व राजीव चंद्र सिंह को डीएसपी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो जबकि अबुजफर इमाम, दिवेश व बिपिन बिहारी डीएसपी विशेष निगरानी इकाई, मुकेश कुमार ठाकुर,
नवल किशोर, राजकिशोर कुमार, सुनील कुमार सिंह व कौशल किशोर कमल को डीएसपी ईओयू, कुमार ऋषिराज, राजीव रंजन, राजेश कुमार, आकाश कुमार यादव, संजीव कुमार, रजनीश कांत प्रियदर्शी, विप्लव कुमार, रविशंकर प्रसाद, फखरे आलम, रविन्द्र मोहन प्रसाद व प्रिया ज्योति को डीएसपी विशेष शाखा, बिपिन कुमार, ज्योति कुमारी, अशोक कुमार, सुधीर कुमार, अफाक अख्तर अंसारी, हुलाश कुमार व खुशरू सिराज को डीएसपी सीआईडी जबकि रौशन कुमार गुप्ता, बीएसएपी-1, बिनोद कुमार बीएसएपी-10, अमित कुमार बीएसएपी-5, संदीप गोल्डी बीएसएपी-5, नजीब अनवर बीएसएपी (महिला) सासाराम, धीरेन्द्र कुमार बीएसएपी-12, बसंती टुड्डू को बीएसएपी-16, अशोक कुमार स्वाभिमान बीएसएपी बाल्मिकी नगर, दिलीप कुमार को बीएसएपी (महिला) सासाराम, धीरज कुमार को स्वाभिमान बीएसएपी बाल्मिकी नगर, अजय कुमार चौधरी को बीएसएपी-12, कुमार वैभव को बीएसएपी-4, शिव शंकर कुमार को बीएसएपी-2, आशुतोष कुमार को बीएसएपी-2, राजू रंजन कुमार को बीएसएपी- 4, पूनम कुमारी को बीएसएपी- 3, महेश चौधरी को बीएसएपी-14, उमेश कुमार बीएसएपी-11, सुशील कुमार को बीएसएपी-11, नीशु मलिक को बीएसएपी-8, दीपक कुमार को बीएसएपी-7 और कमलेश कुमार को बीएसएपी-16 का डीएसपी नियुक्त किया गया है।
जेएस गंगवार मुख्यालय व विनय कुमार एडीजी विधि-व्यवस्था बने
6 सीनियर अफसरों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। डीजी ट्रेनिंग आलोक राज अब डीजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के भी प्रभार में रहेंगे। एडीजी सीआईडी विनय कुमार का तबादला एडीजी विधि-व्यवस्था के पद पर किया गया है। एडीजी विशेष शाखा जेएस गंगवार अब एडीजी मुख्यालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं एडीजी मुख्यालय रहे जितेन्द्र कुमार का तबादला सीआईडी में इसी पद पर किया गया है। उनके पास पुलिस भवन निर्माण निगम का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। एडीजी ईओयू नैयर हसनैन खान को विशेष निगरानी इकाई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विशेष नगरानी इकाई में रहे सुनील कुमार एडीजी विशेष शाखा बनाए गए हैं।एसडीपीओ रक्सौल सागर कुमार को सहायक समादेष्टा बीएसएपी-3, सहायक पुलिस अधीक्षक भागलपुर नगर पूरण कुमार झा को सहायक समादेष्टा बीएसएपी-15,
सहायक पुलिस अधीक्षक दरभंगा वैभव शर्मा को एसडीपीओ मसौढ़ी, सहायक पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) मुजफ्फरपुर सैयद इमरान मसूद को एसडीपीओ दानापुर, सहायक पुलिस अधीक्षक पटना नवजोत सिमी को एसडीपीओ डेहरी, सहायक पुलिस अधीक्षक रोहतास अमित रंजन को सहायक पुलिस अधीक्षक पटना नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर हिमांशु को एसडीपीओ आरा सदर, एसडीपीओ सासाराम अरविंद प्रताप सिंह को एसडीपीओ बाढ़, सहायक पुलिस अधीक्षक गया रौशन कुमार को एसडीपीओ अरवल, सहायक पुलिस अधीक्षक बेगूसराय अवधेश दीक्षित को एसडीपीओ पालीगंज, सहायक पुलिस अधीक्षक भागलपुर भरत सोनी को सहायक पुलिस अधीक्षक (विधि-व्यवस्था) गया, सहायक पुलिस अधीक्षक मोतिहारी राज को एसडीपीओ डुमरांव, सहायक पुलिस अधीक्षक नवादा चंद्र प्रकाश को एसडीपीओ रक्सौल, सहायक पुलिस अधीक्षक पूर्णियां अभिनव धिमन को एसडीपीओ अरेराज, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को सहायक पुलिस अधीक्षक भागलपुर नगर और सहायक पुलिस अधीक्षक वैशाली काम्या मिश्रा को सहायक पुलिस अधीक्षक सचिवालय के पद पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़े
डूबने से किशोर की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम
श्री गणपति से सीखिए सर्वश्रेष्ठ लीडर बनने के गुण
9/11 की 20वीं बरसी: क्या मेहनत पर फिर गया पानी?