जनधन खातों के जरिए ही कोरोना काल में करोड़ों गरीबों को पहुंचाई गई मदद- सुशील मोदी
* पीएम जनधन योजना के सफल 7 वर्ष पूरे, बिहार में खुले 4.91 करोड़ खाते
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
गरीब, पिछड़े व महिलाओं को देश की आर्थिक प्रगति से जोड़ने के लिए लक्षित जनधन योजना के सफल 7 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जन धन खातों के जरिए ही करोड़ों गरीबों को कम से कम समय में बिना बिचौलियों के लूट-खसोट के आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सकी। गरीबों की हितैषी बनने का ढोंग करने वाली कांग्रेस व राजद कभी इस योजना का मज़ाक उड़ाया करती थी।
उन्होंने कहा है कि बिहार में जहां
4 करोड़ 91 लाख जनधन खाते खुले और उनमें 14,705 करोड़ रु.जमा है वहीं पूरे देश में 43 करोड़ खाते खोले गए हैं, जिनमें 1.46लाख करोड़ रुपये जमा है। जनधन खाताधारियों में 23.87 करोड़ (कुल लाभार्थियों की 55 %) महिलाएं हैं जो पहली बार आर्थिक सुरक्षा के दायरे में आई हैं। जनधन खाताधारियों को जहां 10 हजार रुपये तक के कर्ज ( ओवर ड्राफ्ट) की सुविधा है वहीं दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने पर 2 लाख के बीमा से भी वे कवर हैं।
विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशी पहल प्रधानमंत्री जन धन योजना गरीब व वंचित वर्ग को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा देने के साथ भ्रष्टाचार उन्मूलन में भी कारगर सिद्ध हुई है। हर जनधन खाता आधार व मोबाइल से भी जुड़े हैं। आज जनधन खातों के जरिए ही करोड़ों गरीबों,मजदूरों व किसानों को ससमय केंद्र व राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं की राशि बिना कमीशनखोरी के डीबीटी के माध्यम से सीधे उनतक पहुंच रही हैं।
यह भी पढ़े
बीआरसी गेट पर कीचड़ का साम्राज्य, शिक्षकों में रोष
बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण,गरुड़ से होगा बूथों का भौतिक सत्यापन
बिहार एसटीएफ की मऊ में बड़ी कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन.
अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया.