अनुकरणीय है बुजुर्गों की याद में जरूरतमंदों की मदद :राजू भैया

अनुकरणीय है बुजुर्गों की याद में जरूरतमंदों की मदद :राजू भैया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद मिश्र की स्मृति में रक्सहा में जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

हैदरगढ़ बाराबंकी ।बुजुर्गों की याद में जरूरतमंदों की सेवा करना वास्तव में अनुकरणीय मानव सेवा है। इस पुनीत कार्य की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी “राजू भैया” ने आज ग्राम रक्सहा में स्वर्गीय पंडित ज्वाला प्रसाद मिश्र की स्मृति में आचार्य कृष्ण कुमार मिश्र एवं एडवोकेट आशीष मिश्रा द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कहीं।

सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजू भैया ने कहा कि आज परम सम्माननीय पंडित स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद मिश्र जी जहां कहीं भी होंगे। अपने पुत्र आचार्य कृष्ण कुमार मिश्र तथा पौत्र आशीष मिश्रा के इस अनुकरणीय कार्य को देखकर प्रसन्न हो रहे होंगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में दिवंगत बुजुर्गों की स्मृति में जरूरतमंदों की सेवा करना ही वास्तव में मानव सेवा का मुख्य सार है। श्री भैया ने कहा कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने यश:काय बुजुर्गों के सम्मान में लोगों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इस मौके पर युवा नेता पिंकू सिंह एवं राम बहादुर मिश्र तथा राहुल साहू व शिव प्रताप सिंह सहित कई अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम की जमकर सराहना की।

इससे पूर्व कड़ी ठंड में आए हुए तमाम महिला, पुरुष जरूरतमंदों को सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया, केके मिश्रा, वसीम खान, एडवोकेट हनुमान तिवारी, अशोक पांडे आदि के हाथों कंबलों का वितरण किया गया।इस मौके पर कड़ी ठंडी में कंबल पाकर तमाम लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने मिश्रा परिवार को हृदय से आशीर्वाद दिया। आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आचार्य कृष्ण कुमार मिश्रा एवं एडवोकेट आशीष मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम सरन गुप्ता, पप्पू तिवारी, गोपाल मिश्रा, गुड्डन, रामकरन रावत, लल्लू ,श्रीमती रजकला देवी, संतराजा, श्याम कला, गुड्डू पंडित,अतुल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

84 वर्ष के बुजुर्ग ने 12 बार लिया कोरोना का वैक्सीन 

12वीं पास हैं तो घर बैठे मिल सकते हैं 24000 रुपये, जानें कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

53 वर्षीय महिला ने 33 साल बाद  शुरू की पढ़ाई, 12वीं में किया टॉप 

लव मैरिज की है तो परिवार और समाज का सामना करने का साहस भी जुटाएं : राजस्थान हाईकोर्ट

श्रद्धा और भक्ति के बीच पूजा-अर्चना के बाद सधुनी मठिया में विशाल भंडारे का आयोजन

 बच्‍ची निगली सोने की अंगूठी, गले में जाकर अटकी; डॉक्‍टरों ने बिना सर्जरी के निकाला

गोरखपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ेगें योगी आदित्यनाथ

लकवा का इलाज करने के बहाने महिला से तांत्रिक ने किया रेप

पत्नी से नई नौकरी पर जाने का बहाना बता पड़ोसन संग भाग निकला शख्स 

Leave a Reply

error: Content is protected !!