कोणार्क फेस्टिवल में दिखीं हेरिटेज ऑफ बिहार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी आकर्षण का केंद्र

कोणार्क फेस्टिवल में दिखीं हेरिटेज ऑफ बिहार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी आकर्षण का केंद्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

अंतरराष्ट्रीय रेतकला उत्सव के चौथे दिन ओडिशा के कोणार्क में आयोजित सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार द्वारा बिहार की विरासत बोधगया और पटना के गोलघर को रेत पर उकेरी गई “हैरिटेज ऑफ बिहार” के विरासत को बचाने का संदेश देती यह रेत की कलाकृति पर्यटकों का मन मोहा

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

अंतरराष्ट्रीय कोणार्क फेस्टिवल अंतर्गत पर्यटन विभाग ओड़िसा सरकार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अंतराष्ट्रीय रेतकला उत्सव के चौथे दिन बिहार के चंपारण के लाल घोड़ासहन बिजबनी निवासी मशहूर युवा रेत कलाकार मधुरेन्द्र ने उड़ीसा के कोणार्क में स्थित चंद्रभागा बीच पर अपनी रेत कला की जलवा बिखेरी है। इनकी कला को देख अभिभूत हुये पदमश्री सुदर्शन पटनायक ने अन्यास बोल उठे- वाह मधुरेन्द्र! वेरी गुड बोधगया।

बता दे सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बालू की रेत पर वर्ल्ड हेरिटेज बोधगया और पटना के गोलघर को ही हेरिटेज ऑफ बिहार का उत्कृष्ट आकृति बालू पर उकेरी है। इस कलाकृति जरिये सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने दुनियां भर लोगों से बिहार के विरासत को बचाने का अपील किया है।

ओडिशा के चंद्रभागा समुन्द्र तट पर रेत से बनी यह कलाकृति कोविड-19 का पालन करने वाले पर्यटकों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भारी संख्या में लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं। गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार हमेशा से कुछ अलग अंदाज में अपनी कलाकारी का जलवा दिखा कर लोगों के बीच रहते हैं।

मौके पर उत्सव को देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में अंतरराज्यीय पर्यटकों व स्थानीय महिलाओं व पुरुषों भारी संख्या उपस्थित रहती हैं।

यह भी पढ़े

बड़हरिया के सुरहियां के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

खाकी: ‘द बिहार चैप्टर’ वाले IPS अमित लोढ़ा हुए सस्पेंड,क्यों ?

कब, कहां, मौत का क्या भरोसा…अब Cricket खेलते गई 16 साल के युवक की जान

Leave a Reply

error: Content is protected !!