मुजफ्फरपुर के हाईटेक चोर, ऑनलाइन ​​​​​​​बेचते थे चोरी का सामान

मुजफ्फरपुर के हाईटेक चोर, ऑनलाइन ​​​​​​​बेचते थे चोरी का सामान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

यात्री के वेश में सफर कर पुलिस ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस से दो को दबोचा, किराए के मकान में रहते थे दोनों

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के चोर हाईटेक हो गए है। रेल में सफर करने वाले यात्रियों के सामान चोरी कर ऑनलाइन बेचा जा रहा था। गिरोह के दो शातिर समेत तीन चोरों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल समेत अन्य सामान के बेचने कुछ तस्वीरें भी मिली है। पुलिस उसकी छानबीन में जुट गई है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
बताया जा रहा है की पुलिस ने दो शातिर चोरों को सप्तक्रांति एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने पुलिस कर्मियों के साथ सप्तक्रांति एक्सप्रेस में यात्री के वेश में सफर किया तो दोनों शातिरों को पकड़ा। गुप्त सूचना मिली कि दो चोर ब्रह्मपुरा कालोनी के समीप चलती ट्रेन में चोरी की नियत से चढ़े हैं। इसी क्रम में पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों चोर मो. साबीर (19) उर्फ राजा और प्रिंस कुमार (20) हैं, दोनों करजा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं।
वर्तमान में दोनों ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के गफूर बस्ती मोहल्ले में किराये के मकान में रहते थे। इसी मोहल्ले में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। इनके पास से ब्लेड के टुकड़े और एक मोबाइल मिला है। मोबाइल को सर्च करने पर चोरी के कुछ मोबाइल समेत अन्य सामान की तस्वीरें मिली है। जो व्हाट्सएप समेत अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शेयर किए गए है। पूछताछ में दोनों ने बताया की वे लोग ऑनलाइन ही सामान को बेच रहे थे। ट्रेन के अंदर से सामान चोरी करते, फिर ऑनलाइन बेचते थे।
माेबाइल छीनकर भाग रहा युवक धराया
वहीं इसके अलावा कटही पुल के समीप मोबाइल झपटा मारकर भाग रहे एक शातिर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी करजा थाना के दुनियाई निवासी मुकेश कुमार (18) है। उसके खिलाफ कटरा थाना के यजुआर निवासी अमरीश कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया की तीनों से पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़े

Exclusive Photos: झारखंड के पठान बड़े पर्दे पर, वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई फिल्म एनआरआई वाइव्स

Oh My God 2: ओटीटी या सिनेमाघर…जानें कहां रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म Oh My God 2? हुआ खुलासा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein को अलविदा कहते ही ‘सई’ के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! इस एक्टर संग करेंगी काम

Kangana Ranaut Net Worth: कई ब्रांड एंडोर्समेंट से निकाले जाने के बाद भी करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!